The Lallantop

'बहुतों के घर बर्बाद करने के लिए... ' भाऊ गैंग ने ली एल्विश के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, मैसेज लिखा

Elvish Yadav house firing: Elvish Yadav के घर गोली चलाने वाले गैंग ने बीते कुछ सालों में दिल्ली में कई बिजनेसमैन्स के घर पर फायरिंग करवा कर रंगदारी वसूली है. शूटर फायरिंग के बाद एक पर्चा दे कर जाते हैं, जिस पर लिखा होता है- BHAU GANG SINCE 2020. अब इस गैंग ने एल्विश के लिए मैसेज लिखा है. साथ ही घटना का CCTV भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
एल्विश यादव के घर पर हमले का CCTV फुटेज सामने आया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे/सोशल मीडिया)
author-image
अरविंद ओझा

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर गोलियां चलीं. कथित रूप से विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा गया है कि सट्टे का प्रमोशन करने कारण एल्विश के घर पर हमला हुआ. लल्लनटॉप इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता.

Advertisement

इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है,

एल्विश यादव के घर आज जो गोली चली है, वो हमने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलवाई है. इसको आज हमने अपना परिचय दिया है, सट्टे का प्रमोशन करके बहुतों के घर बर्बाद करने के लिए. जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वार्निंग है. जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिल गया, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है. तो जो भी सट्टे वाले हैं, वो तैयार रहें.

Advertisement

इस पोस्ट में लगी तस्वीर में सबसे नीचे लिखा है- BHAU GANG SINCE 2020.

Firing on Elvish Yadav Home
सोशल मीडिया पोस्ट.

रिपोर्ट है कि इस गैंग ने बीते कुछ सालों में दिल्ली में कई बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग करवा कर रंगदारी वसूली है. शूटर फायरिंग के बाद एक पर्चा दे कर जाते हैं, जिस पर लिखा होता है-  BHAU GANG SINCE 2020.

एल्विश के घर पर हमले का CCTV फुटेज

घटना 17 अगस्त की सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई है. तीन बाइक सवार हमलावरों ने सेक्टर 56 में एल्विश के घर पर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. गोलियां घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की दीवार पर लगीं. एल्विश के पिता राम अवतार यादव के अनुसार, दो हमलावर गेट के पास थे और एक थोड़ी दूरी पर था.

Advertisement

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि फायरिंग के बाद दो हमलावर बाइक से भाग रहे हैं. दोनों ने अपना चेहरा ढका हुआ था. वीडियो देखें-

गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे. लेकिन उनके परिवार के सदस्य वहां थे. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर पर सुबह-सुबह हमला, दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं, पिता ने सब बताया

एल्विश के पिता ने बताया कि वो हमले के वक्त वो सो रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले उन्हें किसी से कोई धमकी नहीं मिली थी.

वीडियो: आखिर किस बात पर आपस में भिड़ गए प्रिंस और एल्विश?

Advertisement