एल्विश यादव के घर पर सुबह-सुबह हमला, दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं, पिता ने सब बताया
Elvish Yadav Gurugram Home Firing: गुरुग्राम के जिस घर पर हमला हुआ, उसकी दूसरी और तीसरी मंजिल पर Elvish Yadav रहते हैं. मामले को लेकर पुलिस और एल्विश के पिता का बयान सामने आया है.

यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है. पुलिस के अनुसार, घटना 17 अगस्त की सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई है. तीन बाइक सवार हमलावरों ने सेक्टर 56 में एल्विश के घर पर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. गोलियां घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की दीवार पर लगीं.
एल्विश यादव दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते हैं. हालांकि, हमले के वक्त वो वहां नहीं थे. घर में तब उनके केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य थे. लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
एल्विश के घर पर हमले को लेकर पुलिस का बयानगुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा,
तीन नकाबपोश बदमाशों ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की. एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी के समय एल्विश यादव अपने आवास पर नहीं थे.
गुरुग्राम पुलिस ने आगे बताया,
एल्विश यादव किसी काम से हरियाणा से बाहर गए हुए हैं. गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न टीमें घटनास्थल पर उपस्थित है.
मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी. उन्होंने जरूरी सबूत जमा कर लिए हैं. इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है और परिवार की औपचारिक शिकायत के बाद आगे की जांच की जाएगी. इस खबर के लिखे जाने तक एल्विश या उनके परिवार की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की खबर नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव फिर बुरे फंसे, एक्ट्रेस पर किया घटिया कॉमेंट, समन जारी, CM का बयान भी आया
एल्विश यादव के पिता ने क्या कहा?एल्विश के पिता राम अवतार यादव के अनुसार, घटना से पहले उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी और किसी ने उनके परिवार को परेशान करने की कोशिश नहीं की थी.
एल्विश के पिता ने आगे कहा कि जब गोलियां चलीं तब वो सो रहे थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर गेट के पास और एक थोड़ी दूरी पर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और वो कानूनी कार्रवाई से संतुष्ट हैं.
वीडियो: आखिर किस बात पर आपस में भिड़ गए प्रिंस और एल्विश?