The Lallantop

एल्विश यादव फिर बुरे फंसे, एक्ट्रेस पर किया घटिया कॉमेंट, समन जारी, CM का बयान भी आया

Elvish Yadav ने आपत्तिजनक टिप्पणी एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) पर की है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस बयान को लेकर एल्विश की तीखी आलोचना की है. राज्य महिला आयोग ने भी बयान को रेसिस्ट बताया है. क्या है ये पूरा मामला?

post-main-image
एल्विश यादव को महिला आयोग ने समन किया है. (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने समन जारी किया है. आरोप है कि एल्विश ने एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग (Chum Darang) के लिए अपमानजनक और रेसिस्ट बयान दिए हैं. NCW ने एल्विश को 17 फरवरी को पेश होने को कहा है. 

अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने भी इन्फ्लुएंसर की कड़ी निंदा की है और इस बयान को रेसिस्ट बताया है. APSCW की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने इस संबंध में NCW की अध्यक्ष को पत्र लिखा है. पाकम ने कहा है कि ये बयान केवल चुम दरांग का नहीं बल्कि पूरे पूर्वोतर भारत की महिलाओं का अपमान है. उन्होंने आगे लिखा,

इस तरह के व्यवहार और अपमानजनक टिप्पणियों से पूर्वोत्तर की महिलाओं में भय की भावना पैदा होती है. इनके कारण बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रही महिलाएं असुरक्षित और हाशिए पर हैं.

ये मामला अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है. CM पेमा खांडू ने इंडिया टुडे को बताया है कि एल्विश यादव का कॉमेंट गलत है. उन्होंने कहा,

हम एल्विश के कॉमेंट की निंदा करते हैं. ये गलत है. राज्य सरकार और महिला आयोग समन जारी करेगा. इन लोगों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. जिम्मेदारी के साथ बात करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव पर एक और FIR, इस बार फर्जी वीडियो पोस्ट कर राजस्थान पुलिस को बदनाम करने का आरोप

Elvish Yadav ने कहा क्या है?

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल और एल्विश यादव ने साथ में एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया. इसमें दोनों ने चुम दरांग और करण वीर मेहरा का मजाक उड़ाया. करण भी बिग बॉस 18 का हिस्सा थे. इस पॉडकास्ट के एक हिस्से में एल्विश ने कहा,

करण वीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई. किसका टेस्ट इतना खराब होता है? और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है. नाम चुम और काम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (फिल्म) में किया है. मैच कर रहा है कुछ?

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 2022 में रिलीज हुई थी. इसमेें आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म में चुम दरांग ने भी काम किया था.

Chum Darang in Gangubai Movie
गंगूबाई काठियावाड़ी में काम के दौरान चुम दरांग. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

दरांग ने एल्विश के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अपने इंस्टा पर एक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा,

किसी की पहचान और नाम का अनादर करना ‘फन’ नहीं है. किसी की उपलब्धियों का उपहास बनाना ‘मजाक’ नहीं है. अब समय आ गया है कि ह्यूमर और नफरत के बीच के अंतर को समझें. इससे भी ज्यादा निराशा की बात है कि ये सिर्फ मेरे समाज और कल्चर के बारे में ही नहीं है. बल्कि ये मेरी कड़ी मेहनत और संजय लीला भंसाली की फिल्म का भी अनादर है. 

उन्होंने आगे लिखा,

मैं पूर्वोतर भारत के रहने वाले सभी साथी और नस्लवाद का सामने करने वाले सभी लोगों के साथ हूं. हम सभी सम्मान, गरिमा और समानता के हकदार हैं. आइए नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाएं और सहानुभूति, दया और आपसी समझ की संस्कृति को बढ़ावा दें.

Chum Darang Statement
चुम दरांग की प्रतिक्रिया.
एल्विश का जवाब

विवादों में रहने वाले एल्विश ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने X प्रोफाइल पर लिखा,

मेरे पॉडकास्ट के एक बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. किसी को टारगेट या अपमानित करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. मैं सम्मान और सबको एक साथ लेकर चलने में भरोसा रखता हूं. जो लोग मुझे जानते हैं उनको पता है कि मेरे मन में सभी के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक झूठी कहानी गढ़ी जा रही है, जिसमें मेरे शब्दों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. ये पूरा मामला नस्लवाद के झूठे आरोपों पर आधारित है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आगे से कोई इसको गलत तरीके से पेश ना करे, इसलिए पॉडकास्ट से इस हिस्से को हटा दिया गया था. मैंने अपने ब्लॉग में इस पर सफाई भी दी. 

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव नए मामले में फंसे! कोर्ट का पुलिस को आदेश- दर्ज कीजिए FIR

कौन हैं Chum Darang?

चुम दरांग ने बहुत सारे ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते हैं. उनके नाम ऐसे खिताबों की लंबी लिस्ट है. शुरुआत हुई ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (AAPSU) से. 2010 में उन्होंने Miss AAPSU का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने देश-विदेश के कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. 2014 में वो 'मिस नॉर्थ ईस्ट दिवा' कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड तक पहुंची थीं. 2015 में 'मिस हिमालय' के लिए भी वो दूसरे स्थान तक पहुंचीं. 2016 में उन्होंने ‘मिस अर्थ इंडिया’ कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. और उन्होंने ‘मिस अर्थ इंडिया वाटर’ का खिताब जीता. 

2017 में उन्होंने ‘मिस एशिया वर्ल्ड’ में भारत को रिप्रजेंट किया. इसमें 24 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया. चुम दरांग पांचवें स्थान पर पहुंचीं. उन्होंने ‘मिस इंटरनेट’ का खिताब अपने नाम किया. इसी साल उन्होंने ‘मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल’ का खिताब भी जीता. उनको ‘मिस स्पोर्ट्स गियर’ और ‘मिस बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम’ का खिताब भी मिला.

2020 में चुम के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. उन्होंने अमेजन प्राइम की चर्चित सीरीज 'पाताल लोक' में काम किया. इसके बाद 2022 में वो राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ ‘बधाई दो’ फिल्म में नजर आईं.

वीडियो: एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने UP-हरियाणा की प्रॉपर्टी अटैच की