The Lallantop

ईद पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, कई शहरों में हिंदुओं ने मुसलमानों पर बरसाए फूल

देश भर में आज ईद मनाई जा रही है. इस दौरान कई शहरों में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिली. ईद की नमाज अदा करने आए लोगों पर हिंदू समुदाय के लोगों ने फूलों की बारिश की. उन्हें फल बांटे, सेंवई और पानी की बोतलें दीं. वीडियो भी आए हैं.

Advertisement
post-main-image
ईद पर नमाजियों पर पुष्पवर्षा की गई

ईद (Eid al-Fitr 2025) के मौके पर भारत के कई शहरों में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली है. जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी और संभल में नमाजियों पर फूल बरसाए गए. मुंबई में पुलिस और नमाजियों ने एक-दूसरे को गुलाब के फूल दिए. राजस्थान की राजधानी जयपुर की जामा मस्जिद और ईदगाह में भी ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. यहां चीफ काजी खालिद उस्मानी ने अलग-अलग समय मुख्य नमाज अदा करवाई.

Advertisement

इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने नमाजियों पर फूल बरसाकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी पेश की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी.

प्रयागराज में भी सामाजिक संगठनों ने नमाजियों पर फूल बरसाए. आज तक के आनंद राज की रिपोर्ट के मुताबिक, नमाज के बाद मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा की. इस दौरान कई किलो गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग किया गया. इतना ही नहीं, सभी नमाजियों के हाथों में गुलाब का फूल देकर ईद की शुभकामनाएं भी दी गईं.

Advertisement

कार्यक्रम में शामिल रजिया सुल्तान ने कहा कि प्रयागराज हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देने वाला शहर रहा है. ईद की खुशियों के बीच मुस्लिम भाइयों पर पुष्पवर्षा कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया है. इस दौरान नमाजियों को लोगों ने सेवईयां और पानी के बोतल भी दीं. पुष्पवर्षा से मुस्लिम वर्ग के लोग काफी खुश नजर आए.

उधर, मुंबई में नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गुलाब के फूल बांटे. कई लोगों ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी गुलाब के फूल दिए, जिससे उनके चेहरे खिल गए.

यूपी के हरदोई जिले के सांडी कस्बे में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हिंदुओं ने फूलों की बारिश की. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक यहां जब ईद का जुलूस नवाबगंज मोहल्ले में पहुंचा तो हिंदू समुदाय के लोगों ने छत से जुलूस पर फूलों की बारिश की. नगर पालिका अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने जुलूस में शामिल सभी लोगों का जोरदार स्वागत किया. सोशल मीडिया पर दिल्ली की सीलमपुर इलाके के भी वीडियो दिखे. इसमें हिंदू समुदाय के लोग नमाजियों पर फूल बरसाते नजर आए.

Advertisement

यूपी के वाराणसी में भी गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली. यहां जब मुसलमान ईद की नमाज़ पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तब हिंदुओं ने नमजियों पर पुष्पवर्षा की.

संभल में ईदगाह स्थल की तरफ जा रहे नमाजियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा की. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इन्हीं लोगों ने बीते दिनों होली पर गुलाल के पैकेट और पिचकारियां बांटी थीं.

वीडियो: Gaza में फिलिस्तीनी कैसे मना रहे Eid, सीजफायर पर क्या बात हुई?

Advertisement