एलन मस्क के पैर चूमते हुए डॉनल्ड ट्रंप! पढ़ने में ही अजीब और नाकाबिल-ए-यकीन बात लग रही. लेकिन अमेरिका के एक सरकारी दफ्तर में लगी कई टीवी स्क्रीन्स पर एक वीडियो चला जिसमें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने सहयोगी और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के पैर चूमते दिखे. असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. इस नई 'आफत' को दुनियाभर में AI भी कहा जाता है.
अमेरिकी सरकार के ऑफिस के टीवी पर दिखा, मस्क के पैर चूम रहे थे ट्रंप, AI का महाकांड
मस्क के पैर चूमते ट्रंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सवाल उठने लगे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये किसी हैकर की करतूत थी या किसी का मजाक. कुछ लोग इसे ट्रंप की हालिया पोस्ट से जोड़कर देख रहे हैं, जिसके बारे में आगे बताएंगे.

मस्क के पैर चूमते ट्रंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सवाल उठने लगे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये किसी हैकर की करतूत थी या किसी का मजाक. कुछ लोग इसे ट्रंप की हालिया पोस्ट से जोड़कर देख रहे हैं, जिसके बारे में आगे बताएंगे.
मस्क के पैर चूमते ट्रंप का AI वीडियोघटना 24 फरवरी के दिन की है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलेपमेंट (HUD) की बिल्डिंग में लगे टेलीविजन पर ये वीडियो काफी देर तक चलता रहा. इसे ‘Long Live The Real King’ टाइटल के साथ चलाया गया. वीडियो सामने आने के बाद बिल्डिंग के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
वीडियो के वायरल होते ही लोगों के बीच इसे लेकर बहस छिड़ गई. सवाल खड़े किए गए कि वीडियो हैकर्स द्वारा किया गया साइबर हमला है या कोई PR स्टंट. या फिर इसका कोई अन्य पक्ष है. X पर एक यूजर ने लिखा,
HUD ने क्या कहा?“वाह! यह सच में हुआ!
अमेरिका के हाउसिंग एंड अर्बन डेवेलेपमेंट (HUD) के मॉनिटरों को हैक कर विया गया, और उन पर ट्रंप का मस्क के पैर चूमने वाला AI वीडियो चलाया गया. इस वीडियो में कैप्शन दिया – 'LONG LIVE THE REAL KING'.”
रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक HUD की प्रवक्ता केसी लोवेट ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा,
"यह करदाताओं के पैसे और संसाधनों की बर्बादी है. इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."
सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. अमेरिकी साइबर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो को किसने बनाया और कैसे इसे सरकारी मॉनिटरों तक पहुंचाया गया. लेकिन इसने ट्रंप और मस्क के गठबंधन को लेकर नई बहस छेड़ दी है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो सिर्फ एक मज़ाक नहीं था, बल्कि ट्रंप सरकार में एलन मस्क के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
'Long Live The King'दरअसल 20 फरवरी को डॉनल्ड ट्रंप ने ‘Truth Social’ पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा,
“कंजेस्चन प्राइसिंग अब खत्म हुई. मैनहटन और पूरा न्यूयॉर्क बच गया. (LONG LIVE THE KING) राजा अमर रहे!”
पोस्ट में ट्रंप ने जो ‘LONG LIVE THE KING!’ लिखा, उसी का संबंध AI वीडियो से बताया गया है. दी न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति न्यूयॉर्क शहर की कंजेस्चन प्राइसिंग नीति को खत्म करते हुए जश्न मना रहे हैं और खुद को एक राजा की तरह पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक पोस्ट व्हाइट हाउस ने भी किया था.
संभवतः इसी के जवाब में ट्रंप को मस्क के पैर चूमते दिखाकर ये बताने की कोशिश की गई असली किंग टेस्ला के मालिक हैं.
वीडियो: वेटिकन में नए पोप का चुनाव कैसे होता है? काले और सफेद धुएं का क्या है कनेक्शन?