अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ‘धमकी मोड’ से बाहर आने को ही तैयार नहीं हैं. एक बार फिर उन्होंने भारत को धमकी दी है. ट्रंप का कहना है कि अगर India और US के बीच Trade Deal जल्द नहीं हुई तो वह भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगा सकते हैं. यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने व्यापार समझौते को लेकर भारत को चेतावनी दी हो. इससे पहले भी कई मौकों पर वह धमकी दे चुके हैं.
डॉनल्ड ट्रंप ने फिर दी 25% टैरिफ लगाने की धमकी, बोले- 'इंडिया फ्रेंड है लेकिन... '
US Tariff On India: America और India के बीच Trade Deal को लेकर पिछले कई महीनों से बातचीत चल रही है. लेकिन अब तक कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है. ट्रंप लगातार अमेरिकी उत्पादों को भारतीय बाजार में ज्यादा पहुंच देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, ट्रेड टॉक के बीच ट्रंप ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “उन्हें (भारत को) 25% चुकाना होगा.” जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत पर 20% से 25% के बीच टैरिफ लगाया जाएगा तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, मुझे ऐसा लगता है. भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन उन्होंने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं.”
अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर पिछले कई महीनों से बातचीत चल रही है. लेकिन अब तक कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है. ट्रंप लगातार अमेरिकी उत्पादों को भारतीय बाजार में ज्यादा पहुंच देने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत के साथ अमेरिका की ट्रेड डील कैसे होगी? ट्रंप की मानें तो इंडोनेशिया जैसा
US ट्रेड प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर का कहना है कि चीजों को आगे बढ़ाने के लिए अभी और बातचीत की जरूरत है. भारत ने अपने बाजार के कुछ हिस्से खोलने में हामी भरी है. अमेरिका बातचीत जारी रखने को तैयार है. यह देखना है कि डील फाइनल कब होती है.
इस बीच किन मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है यह फिलहाल साफ नहीं है. पिछले हफ्ते भारत के कॉमर्स मंत्री ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप की ओर से तय तारीख 1 अगस्त की समय सीमा से पहले कोई समझौता हो सकता है.
गौरतलब है कि ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को भारतीय सामानों पर 26% टैरिफ का एलान किया था. कुछ वक्त बाद इसे रोक दिया गया. अब एक बार फिर ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने का बयान दिया है. लेकिन कोई औपचारिक पत्र जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ेंः'भारत-अमेरिका ट्रेड डील के बहुत करीब', ट्रंप ने ये बोला, लेकिन डराने वाली चेतावनी के साथ
2024 में अमेरिका ने भारत से लगभग 87.4 अरब डॉलर का सामान आयात किया है, जबकि भारत ने अमेरिका से सिर्फ 41.8 अरब डॉलर का सामान खरीदा. इससे अमेरिका को 45.7 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ.
भारत से अमेरिका को सबसे ज्यादा दवाइयां, मोबाइल फोन जैसे उपकरण और कपड़े निर्यात किए जाते हैं. अब यह देखना होगा कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत किसी समझौते तक पहुंच पाती है या फिर टैरिफ का नया दौर शुरू होता है.
वीडियो: ब्रिक्स देशों पर भड़के ट्रंप, और टैरिफ लगाने की बात कर गए