The Lallantop

'पहले सड़कें ओम पुरी जैसी थीं, अब श्रीदेवी जैसी हैं', शब्दों की मर्यादा भूले BJP विधायक

BJP विधायक Pritam Lodhi सोमवार, 28 जुलाई को Madhya Pradesh विधानसभा में मानसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सड़कों की तुलना बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर्स Om Puri और Sridevi से कर दी.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी के विधायक प्रतीम लोधी ने ओम पुरी पर दिया विवादित बयान.
author-image
रवीश पाल सिंह

मध्य प्रदेश की पिछोर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रीतम लोधी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने बवाल खड़ा कर दिया है. सोमवार, 28 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचते समय उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सरकार में सड़कें दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी जैसी थीं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार में सड़कें दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी जैसी हैं.

Advertisement

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी का इशारा कांग्रेस सरकार के समय की सड़कों पर था. उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार में सड़कों को कांग्रेस राज से बेहतर बताया. इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीतम लोधी से गड्ढों से भरी सड़कों पर सवाल पूछा गया तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जवाब दिया,

"सड़कें दिग्विजय सिंह के समय में ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं. हमारे समय में तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं. लेकिन पानी चल रहा है ना अभी. इंद्र भगवान से समझौता हो रहा है. फिर आएंगे हम."

Advertisement

दी ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीतम लोधी ने कहा कि बारिश की वजह से सड़कें 'वॉटर पार्क' जैसी हो गई हैं और वे अपनी छोटी कार से विधानसभा भवन तक नहीं पहुंच सके, इसलिए उन्हें टैक्सी से आना पड़ा.

गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के चेहरे पर बचपन में चेचक के कारण दाग थे. वहीं, अभिनेत्री श्रीदेवी को सुंदरता की मिसाल माना जाता था. 2017 में 66 साल की उम्र में ओम पुरी का देहांत हो गया था. वहीं, 2018 में श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हुआ था.

ओम पुरी और श्रीदेवी से सड़कों की तुलना को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष विभा पटेल ने इस बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने बीजेपी विधायक के बयान को एक मृत महिला के लिए 'असभ्य और अपमानजनक' बताया. विभा पटेल ने मांग की कि विधायक को या तो माफी मांगनी चाहिए या फिर बीजेपी को उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा,

"बीजेपी के विधायक महिलाओं का अपमान करने की आदत बना चुके हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारी बहादुर महिला अधिकारी का भी अपमान किया गया था."

विभा पटेल का इशारा मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह पर था, जिन्होंने कर्नल सोफिया को कथित तौर पर 'आतंकियों की बहन' बताया था.

विभा पटेल ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता जितनी भी ट्रेनिंग लें, सत्ता के नशे में चूर होकर वे बार-बार महिलाओं को नीचा दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी और बीजेपी ने कार्रवाई नहीं की, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और इन्हें चैन से बैठने नहीं देंगे. 

फिलहाल, बीजेपी की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: 'NDA छोड़ प्रशांत किशोर के साथ हो जाएंगे चिराग पासवान...', पप्पू यादव का बड़ा दावा

Advertisement