The Lallantop

झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 की मौत

Deoghar Road Accident: बस हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
post-main-image
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है (फोटो: आजतक)

झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई (Jharkhand Road Accident). हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 से ज्यादा श्रद्धालु बुरी तरह से घायल है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गोड्डा देवघर मुख्य मार्ग पर ये हादसा हुआ. मंगलवार, 29 जुलाई की सुबह कांवड़ियां सवार बस और एक ट्रक में जोरदार टक्टर हो गई. खबर लिखे जाने तक 18 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को एम्बुलेंस के जरिए मोहनपुर CHC पहुंचाया गया. जहां से उन्हें देवघर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मृतक श्रद्धालुओं की पहचान की जा रही है. फिलहाल, सभी शव देवघर सदर अस्पताल में रखे हुए हैं.

BJP सांसद ने दी प्रतिक्रिया

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कांवड़ियों की मौत पर दुख जताया है. X पर उन्होंने लिखा,

Advertisement

मेरे लोकसभा के देवघर में सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के वजह से 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: यूपी के मंदिर में बिजली का झटका लगने से मची भगदड़, दो की मौत, 40 से ज्यादा घायल

पिछले तीन दिनों में यह तीसरा बड़ा हादसा है. जिसमें श्रद्धालुओं की मौत हुई है. इससे पहले रविवार, 27 जुलाई को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे. जबकि, 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर के बाहर भगदड़ मच गई थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बिजली का तार टिन शेड पर गिर गया, जिससे कई लोगों को करंट लग गया.

Advertisement

वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का उपद्रव, कांवड़ से कार टच होने पर बवाल काट दिया

Advertisement