The Lallantop

'शादी का वादा कर 10 साल तक किया रेप... ', 'धुरंधर' का एक्टर रेप केस में अरेस्ट

महिला ने आरोप लगाया कि नदीम ने बार-बार शादी का झांसा देकर उनके साथ रेप किया. जब बाद में नदीम ने शादी से इनकार कर दिया, तो महिला ने पुलिस का रुख किया.

Advertisement
post-main-image
नदीम खान को हाल ही में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में देखा गया था. (फोटो- X)

फिल्म 'धुरंधर' की कास्ट में शामिल रहे एक्टर नदीम खान को डोमेस्टिक हेल्प के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार, 22 जनवरी को उन्हें हिरासत में लिया और फिलहाल वो पुलिस कस्टडी में हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता एक 41 वर्षीय महिला है, जो अलग-अलग एक्टर्स के यहां घरेलू काम करती थी. कई साल पहले वो नदीम खान से मिली और दोनों के बीच करीबी रिश्ता बन गया. महिला का आरोप है कि नदीम ने शादी का वादा करके उसके साथ कई बार बलात्कार किया. ये सिलसिला लगभग 10 साल तक चलता रहा.

महिला मालवणी की रहने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि नदीम ने मालवणी स्थित उनके घर पर कई बार रेप किया. और कई बार वर्सोवा स्थित अपने घर पर भी उनके साथ रेप किया. शुरुआती घटना महिला के घर पर हुई, इस कारण ये मामला मालवणी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. पीड़िता ने पहले वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन क्षेत्राधिकार के आधार पर वर्सोवा पुलिस ने इसे जीरो एफआईआर के तौर पर मालवणी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया.

Advertisement

मालवणी पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और सबूत जुटाने के बाद नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

"41 वर्षीय महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अभिनेता को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है. वो अभी पुलिस हिरासत में है."

महिला ने आरोप लगाया कि नदीम ने बार-बार शादी का झांसा देकर उनके साथ रेप किया. जब बाद में नदीम ने शादी से इनकार कर दिया, तो महिला ने पुलिस का रुख किया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

नदीम खान को हाल ही में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में देखा गया था. फिल्म में उनके किरदार का नाम अखलाक था. वो रहमान डकैत का कुक था. और फिर पुलिस का इन्फॉर्मर बन गया था. इस बात का पता जब रणवीर के कैरेक्टर को चला, तो उसने इसकी उंगलियां काट दी थीं. सच पता चलने पर उज़ैर बलोच ने इसे मार दिया था.

अमिताभ बच्चन, संजय मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं 

नदीम खान कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने टेलीविजन, बड़े पर्दे और OTT स्पेस में काफी अलग-अलग काम किया है. ज्यादातर वो सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आए हैं. वो थिएटर में भी काफी एक्टिव रहे हैं और कई स्टेज प्ले में परफॉर्म कर चुके हैं. उनके मूल जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम प्रोफाइल से लगता है कि वो लंबे समय से मुंबई में रह रहे हैं.

कम लोग जानते हैं कि नदीम ने पहले अमिताभ बच्चन, असरानी, आदिल हुसैन और संजय मिश्रा जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है. उनकी सोशल मीडिया हैंडल पर इन बॉलीवुड वेटरन्स के साथ ढेर सारी थ्रोबैक तस्वीरें भरी पड़ी हैं. उन्होंने 'मीमी' (कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी), 'वध' (नीना गुप्ता और संजय मिश्रा), 'मुखबिर: द स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'मिसेज सीरियल किलर' और 'धड़क' जैसी फिल्मों में काम किया है.

वीडियो: सिनेमाघरों में 'बॉर्डर 2' के साथ नहीं रिलीज हुआ 'धुरंधर 2' का टीजर, आदित्य धर ने क्या कहा?

Advertisement