The Lallantop

टीना डाबी झंडा फहराने के बाद उल्टी दिशा में सलामी लेने लगीं, लोगों ने ट्रोल किया तो खुद बताया सच

Tina Dabi Video: Barmer के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया गया और सलामी का क्रम शुरू हुआ. इसी दौरान टीना डाबी कुछ सेकंड के लिए विपरीत दिशा में सलामी लेती नजर आईं. वीडियो में साफ दिखता है कि पीछे खड़े एक जवान के इशारे पर उन्होंने दिशा बदल ली. वीडियो देख लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. इस मामले पर अब उनकी सफाई आई है.

Advertisement
post-main-image
टीना ने इसे पूरी तरह मानवीय गलती बताया. (फोटो- X)

26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी का एक छोटा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में तिरंगा फहराने के बाद सलामी देते समय टीना डाबी कुछ पलों के लिए उल्टी दिशा में खड़ी हो गईं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामले पर टीना डाबी ने खुद स्पष्टीकरण दिया है. वो जानेंगे, उससे पहले वीडियो के बारे में जानते हैं.

बाड़मेर की जिला कलेक्टर के रूप में टीना डाबी पहले से ही चर्चित हैं. UPSC 2015 की टॉपर रह चुकीं टीना का हर कदम लोगों की नजरों में रहता है. चाहे वह 'नवो बाड़मेर' अभियान हो या जिले में विकास कार्य. उनकी सक्रियता की तारीफ भी होती है, और कभी-कभी छोटी-छोटी बातें भी बड़ी बहस का विषय बन जाती हैं. इस बार गणतंत्र दिवस पर हुए ध्वजारोहण में ऐसा ही हुआ.

Advertisement

समारोह की शुरुआत बाड़मेर में राष्ट्रभक्ति के जोश के साथ हुई. टीना डाबी ने सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर ध्वज फहराया. इसके बाद वे जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचीं. जहां अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चे पहले से मौजूद थे. पूरा माहौल अनुशासित और उत्साहपूर्ण था. राष्ट्रगान की तैयारी के बीच तिरंगा फहराया गया और सलामी का क्रम शुरू हुआ. इसी दौरान टीना डाबी कुछ सेकंड के लिए विपरीत दिशा में नजर आईं. वीडियो में साफ दिखता है कि पीछे खड़े एक जवान के इशारे पर उन्होंने तुरंत दिशा बदल ली. मौके पर मौजूद अधिकांश लोगों ने इसे सामान्य मानकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया.

लेकिन जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, तो कुछ घंटों में ही ये वायरल हो गया. X, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां करने लगे. कुछ ने इसे अनादर बताया, तो कुछ ने मजाक उड़ाया. ‘UPSC टॉपर का ये हाल’ जैसे कमेंट्स से लेकर ट्रोलिंग तक सब कुछ देखने को मिला.

Advertisement
टीना डाबी ने क्या सफाई दी?

इस पूरे मामले पर आजतक से बातचीत में टीना डाबी ने खुद स्पष्टीकरण दिया. आजतक से जुड़े दिनेश बोहरा को टीना ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में झंडा फहराते समय उनके दोनों ओर कर्मचारी खड़े थे. उन्हें देखते हुए वो स्वाभाविक रूप से थोड़ी तिरछी (angled) हो गई थीं. लेकिन अगले ही पल उन्होंने घूमकर सही दिशा में खड़े होकर सलामी दी.

टीना ने इसे पूरी तरह मानवीय गलती बताया और कहा कि इसमें किसी भी तरह की असावधानी या राष्ट्रध्वज के प्रति अनादर का सवाल नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि गलतियां हर इंसान से हो सकती हैं, चाहे वो आम नागरिक हो या कोई अधिकारी. गणतंत्र दिवस के जोश और आयोजन की व्यस्तता में ऐसी छोटी-मोटी चूक हो सकती है, लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि इसे तुरंत सुधार लिया गया.

वीडियो: आईएएस टीना डाबी ने फ़र्ज़ी फोटोज और 2 करोड़ का इनाम लेने के आरोपों पर क्या कहा?

Advertisement