गुजरात के वड़ोदरा का रहने वाला एक 17 साल का लड़का घर से 3 लाख रुपये चुराकर अपने दोस्त के साथ गोवा चला गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने बताया कि एग्जाम के स्ट्रेस की वजह से उसने ऐसा किया. घरवालों ने बताया कि लड़का जो पैसे लेकर भागा, वो पैसे बेटी के पढ़ाई के लिए रखे थे.
घर से 3 लाख रुपये लेकर भागा नाबालिग, गोवा में मिला तो बोला- 'चिल करने आया, एग्जाम का स्ट्रेस था'
11th class का एक लड़का एग्जाम से परेशान होकर अपने दोस्त के साथ छुट्टी मनाने गोवा निकल गया. उसने ट्रिप पर जाने के लिए घर से 3 लाख रुपये चुराए. मोबाइल का सिम भी बदल दिया, बड़ी मुश्किल से पुलिस को गोवा के एक रिजॉर्ट में मिला.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, नाबालिग लड़के का घर वड़ोदरा में समा-सावली रोड पर है. 20 जनवरी के रात 12 बजे के बाद जब घर में उसके माता, पिता और बहन सो गए, तब वो घर से निकल गया. निकलकर उसने करीब 2 बजे अपने एक दोस्त के साथ टैक्सी बुक की और मुंबई पहुंच गया. वहां से फिर दूसरी टैक्सी बुक करके गोवा पहुंचा. गोवा पहुंचने के बाद दोनों दोस्त एक रिसॉर्ट में ठहरे.
21 जनवरी की सुबह जब घरवाले सोकर उठे तो उनका बेटा घर पर नहीं था. सुबह 9:30 बजे जब उनके घर काम करने वाली महिला (मेड) पहुंची तो उन्हें घर का गेट खुला मिला. घर से लड़का गायब था और पता चला कि 3 लाख रुपये भी गायब हैं. घरवालों का कहना है कि ये पैसे उन्होंने अपनी बेटी के UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए रखे थे. लड़के को फ़ोन मिलाया गया, मगर फ़ोन बंद. जाने से पहले उसने अपनी स्कूल टीचर को एक मैसेज भेजा था. लिखा था कि आज वो क्लास लेने नहीं आएगा. इसके बाद घरवालों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई की. शुरुआती जांच में CCTV खंगाले. सर्विलांस टीम ने बताया कि नाबालिग के फ़ोन पर नया सिम कार्ड एक्टिव हुआ है. जिससे उसके लोकेशन का पता लगाया गया. लड़का उस वक़्त गोवा के रिसॉर्ट में था. पुलिस ने बताया कि जब उनकी टीम रिसॉर्ट पहुंची तो नाबालिग अपने दोस्त के साथ बैठ कर चिल कर रहा था. उसे गोवा पहुंचे हुए सिर्फ दो ही दिन हुए थे और 50,000 रुपये वो खर्च कर चुका था.
पुलिस से पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो अपनी 11वीं के एग्जाम को लेकर डिप्रेस था और उसे कहीं दूर जाना था. उसने सोचा था कि एक हफ्ते बाद वो घर लौट आएगा. उसे अपने लिए थोड़ा वक़्त चाहिए था. पुलिस दोनों लड़कों को वापस वड़ोदरा ले आई और उनके परिवार वालों को सौंप दिया.
वीडियो: नाबालिग की मौत पर पिता के सवाल, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस से क्या पूछा?
















.webp?width=120)

.webp?width=120)