हैदराबाद का संध्या थिएटर. शहर के सबसे पुराने और पॉपुलर थिएटर्स में से एक. तेलुगु सिनेमा का हर बड़ा स्टार यहां अपनी फिल्म का प्रीमियर रखना चाहता है. Allu Arjun, Prabhas और Jr NTR जैसे बड़े स्टार्स के लंबे-चौड़े कट-आउट थिएटर के बाहर सजे होते हैं. हाल ही में इस थिएटर के बाहर ऐसे ही बड़े कट-आउट लगे हुए थे. लेकिन ये किसी भी स्टार के नहीं थे. इनके गले में विशालकाय पीले फूलों की माला विराजमान थी. दूर से देखा तो ये कोई कार्टून कैरेक्टर लग रहे थे. पास जाकर दिखा कि ये एनिमे कैरेक्टर्स हैं. इन दोनों के बीच का बेसिक फर्क है कि पूरी दुनिया कार्टून बना रही है, और जापान अपने कार्टून के रूप में एनिमे बना रहे हैं. ये वहां के ग्राफिक नॉवल मांगा पर आधारित होते हैं. एनिमे, कार्टून की तरह सतही नहीं होते. खैर इन दोनों के फर्क पर विस्तार से किसी और दिन चर्चा होगी. पहले आते हैं इन कट-आउट्स पर जो संध्या थिएटर के बाहर जमे हैं.
क्या है 'डीमन स्लेयर', जिसने आमिर खान और प्रभास की फिल्मों की छुट्टी कर दी!
'डीमन स्लेयर' की नई फिल्म का इंडिया में ऐसा क्रेज़ है कि सुबह 5 बजे के शोज़ रखने पड़ गए.


12 सितंबर को देश और दुनिया में एनिमे फिल्म Demon Slayer: Infinity Castle रिलीज़ हुई. इस फिल्म के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर में हल्ला मचा हुआ है. लेकिन ये आलम सिर्फ इस एक थिएटर तक नहीं. देशभर में इस जापानी एनिमे फिल्म को लेकर तगड़ा बज़ बना हुआ है. लोग इस यूनिवर्स के किरदारों की कॉस्ट्यूम पहनकर सिनेमाघरों को हाउसफुल बना रहे हैं. टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदन्ना फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ऐसा गदर काटा कि आमिर खान और प्रभास की फिल्में हवा हो गईं. सुबह 5 बजे शोज़ रखने पड़ गए. ट्रेड एक्स्पर्ट्स अब तक हैरानी में हैं कि एक एनिमे फिल्म को लेकर इतना बज़ कैसे बन सकता है. उनका मानना है कि ये पहले दिन इंडिया से 13 से 15 करोड़ रुपये के बीच की कमाई कर सकती है. पहले इस फिल्म को 700 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाना था. लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर मेकर्स ने प्लान बदल दिया. अब ‘डीमन स्लेयर: इन्फिनिटी कासल’ को 1700 स्क्रीन पर उतारा गया है.
इस तरह की खबरों के बीच सबसे पहला सवाल यही उठता है कि ‘डीमन स्लेयर’ क्या चीज़ है, जिस पर इतना हंगामा मचा हुआ है. वही समझने की कोशिश करते हैं.
कहानी क्या है?
ज़्यादातर एनिमे की तरह ‘डीमन स्लेयर’ की ग्राफिक नॉवल मांगा पर ही आधारित है. कोयोहारू गोतुग ने इसे लिखा और रचा. जापान में ये एक पॉपुलर मांगा सीरीज़ थी. लेकिन इसे आइकॉनिक बनाने में सबसे बड़ा हाथ इसके एनिमे का ही था. साल 2019 में ‘डीमन स्लेयर’ का पहला सीज़न रिलीज़ हुआ. कहानी तांजिरो कमाडो नाम के लड़के से शुरू होती है. वो बर्फीले पहाड़ों में अपने परिवार के साथ रहता है. कच्ची उम्र में ही पिता को खो चुका है. घर का चूल्हा जलाए रखने के लिए रोज़ काम पर बाहर निकलता. आते-आते देर शाम हो जाती. एक रोज़ ऐसी ही शाम को तांजिरो घर लौटता है. लेकिन आज हवा में अजीब-सी गंध है. खून की गंध. अपने लोगों की खून की गंध. घर पहुंचने पर सारे डर हकीकत की शक्ल ले लेते हैं. उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है. ये हमला एक डीमन ने किया. डीमन यानी राक्षस. ये इंसानों को खाकर खुद को ज़िंदा रखते हैं. डीमन, तांजिरो के परिवार को खत्म कर देता है. बस उसकी बहन बचती है. लेकिन वो खुद एक डीमन बन चुकी है. अपने ही भाई की जान लेने को आतुर है.
तांजिरो गुस्से और बदले की आग में झुलस रहा है. मगर वो अपनी आग को ठंडी नहीं पड़ने देता. अब उसके जीवन के दो ही मकसद हैं – पहला कि अपनी बहन नेज़ुको को फिर से इंसान बनाना है, और दूसरा धरती पर से डीमंस का नाम-ओ-निशान मिटा देना है. तांजिरो की खोज उसे डीमन स्लेयर कॉर्प तक लेकर जाती है. ये कुछ योद्धाओं का समूह है जो डीमंस को खत्म करना चाहते हैं. यहां से तांजिरो को पता चलता है कि डीमन धूप बर्दाश्त नहीं कर सकते. साथ ही अगर एक खास तलवार से उनकी गर्दन उड़ा दी जाए, तो उन्हें खत्म किया जा सकता है. पहले सीज़न के अंत में डीमंस के सरदार मुज़ान किबुतसुजी को भी इंट्रोड्यूस किया जाता है. पहली नज़र में देखकर लगता है कि ये आदमी (सॉरी डीमन) माइकल जैक्सन के किसी वीडियो से बाहर निकलकर आया है.
कम बोलने वाला मुज़ान बेहद शक्तिशाली डीमन है. उसके अंतर्गत 12 कियुज़ी आते हैं. ये 12 तरह के खूंखार डीमन ही हैं. तांजिरो उनसे लड़ते हुए मुज़ान तक कैसे पहुंचता है, यही इस पूरी मांगा की कहानी है.
इंडिया में इतना क्रेज़ क्यों है?
इस शताब्दी की शुरुआत में केबल टीवी पर एक नया चैनल अवतरित हुआ, नाम था Animax. अब तक लोग जॉनी ब्रावो से लेकर पावरपफ गर्ल्स देख रहे हैं. अब जनता के सामने DragonBallZ की नई, अनोखी दुनिया था. लंबे, नुकीले बाल वाले लोग दिख रहे थे जो बाकी कार्टूनों से जुदा थे. इस शो ने एक तरह से इंडिया में एनिमे की नींव रखी. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में सबसे बड़ा उछाल आया साल 2014-15 में. ये वो समय था जब इंटरनेट देशभर में अपने पांव फैला रहा था. इंटरनेट का एक्सेस सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं था.
एनिमे के सबसे बड़े प्रचारक बने कॉलेज के स्टूडेंट्स. हॉस्टल में किसी एक ने ‘नारूटो’ या ‘वन पीस’ देखा, और कैंटीन में आकर बखान किया. तारीफ में कसीदे पढ़े. फिर इससे पैदा हुआ पीर प्रेशर, Fear of Missing Out वाली फीलिंग जगह लेने लगी. एक से दूसरे ने शो देखा. वर्ड ऑफ माउथ और इंटर-कॉलेज फेस्टिवल्स के ज़रिए एनिमे शोज़ का खुल्ला प्रमोशन चलता रहा. एक पॉइंट आया जब इन एनिमे शोज़ के अपने कट्टर फैन क्लब शुरू हो गए थे. इंटरनेट पर घंटों-घंटों की बहस चलती, कि गोकु क्या कर सकता है और क्या नहीं. इस बीच साल 2019 में ‘डीमन स्लेयर’ का पहला सीज़न आया. इंडिया में ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ. अपनी डार्क टोन, वायलेंस की वजह से पसंद किया गया.
इसके एक साल बाद पूरी दुनिया अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गई. कोरोनाकाल में ‘डीमन स्लेयर’ की व्यूअरशिप आसमान छू गई. पहले सीज़न के बाद मेकर्स ने ‘मुगन ट्रेन’ के टाइटल से एक फिल्म उतारी. फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की. फिर मेकर्स का दिमाग दौड़ा. इस फिल्म में कुछ हिस्से जोड़कर इसे दूसरे सीज़न के रूप में भी रिलीज़ कर दिया गया. ‘डीमन स्लेयर’ के दूसरे सीज़न को दो हिस्सों में उतारा गया – मुगन ट्रेन आर्क और एंटरटेनमेंट डिस्ट्रिक्ट आर्क.
मेकर्स अपने कंटेंट की पॉपुलैरिटी को भांप चुके थे. इसलिए अब टीवी और बड़ी स्क्रीन, दोनों का मार्केट कैप्चर करना था. दूसरे सीज़न के बाद एक और फिल्म रिलीज़ होती है. ये फिल्म थी To the Swordsmith Village. मगर इसके साथ एक कैच था. एंटरटेनमेंट डिस्ट्रिक्ट के दो एपिसोड और तीसरे सीज़न के एक एपिसोड को मिलाकर ये फिल्म बनी. सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और तगड़ा बिज़नेस किया. इस फिल्म के कुछ समय बाद ‘डीमन स्लेयर’ का तीसरा सीज़न Swordsmith Village Arc लॉन्च किया जाता है. इतने पर भी जनता का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा था. चौथा सीज़न देखने की जल्दबाज़ी होने लगी. लेकिन मेकर्स बोले, ‘रुको ज़रा, सबर करो’.
एक और फिल्म आती है. इसका नाम था To The Hashira Training. पिछले सीज़न के आखिरी एपिसोड और आने वाले सीज़न के पहले एपिसोड को मिलाकर इस फिल्म को खड़ा किया गया. इस फिल्म ने इंडिया में पहले ही हफ्ते में पांच करोड़ रुपये से ज़्यादा छाप लिए. 2024 में ‘डीमन स्लेयर’ का चौथा सीज़न ‘हाशिरअ ट्रेनिंग’ आता है. इस सीज़न के अंत में तांजिरो का सामना सीधा मुज़ान से होता है. मुज़ान उन लोगों को अपने पॉकेट यूनिवर्स में ले जाता है, और ये सीज़न इस नोट पर खत्म हो जाता है.
अब ‘डीमन स्लेयर’ का कोई नया सीज़न नहीं आएगा. मेकर्स के प्लान बड़े हैं. वो तीन फिल्में लेकर आएंगे, और इनके अंत तक कहानी का सर्कल पूरा हो जाएगा. पहली फिल्म ‘डीमन स्लेयर: इन्फिनिटी कासल’ है. ये अब रिलीज़ हो चुकी है. इंडिया में अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. मेकर्स ने इसे जापानी और अंग्रेज़ी के अलावा हिन्दी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में भी रिलीज़ किया है. जिस तरह से इस फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि मेकर्स बाकी दोनों पार्ट लाने में देरी नहीं करेंगे.
वीडियो: तारीख: Ghibli स्टाइल वाले फोटो तो खूब बनवाए लेकिन इसके बारे में कितना जानते हैं?