The Lallantop

आतिशी की गिरफ्तारी के लिए फर्जी केस बनाने की बात कही थी, ट्रांसपोर्ट विभाग ने अब केजरीवाल को जवाब दिया है

Delhi transport department on Arvind Kejriwal allegations: विभाग के मुख्य सचिव ने बयान जारी कर कहा है कि विभाग ना तो जांच कर रहा है, ना ही ऐसे किसी मामले पर विचार कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ़्तारी की प्लानिंग बन रही है. (फ़ोटो - PTI)

दिल्ली में चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली सरकार और उसके विभागों के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. अब दिल्ली के परिवहन विभाग ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दावों को ख़ारिज किया है. दावे, जिनमें केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को मनगढ़ंत मामले में फंसाने की साज़िश के आरोप लगाए थे (Delhi CM Atishi arrest). उनका कहना था कि इसके लिए केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट विभाग में एक फर्जी केस तैयार करवा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Delhi Transport Department का जवाब

परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशांत गोयल ने केजरीवाल के दावों को भ्रामक बताया. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक लेटर जारी किया. इस लेटर में दावा किया गया कि परिवहन विभाग ने ऐसी किसी भी जांच पर विचार नहीं किया है. लेटर के मुताबिक़ सचिव प्रशांत गोयल ने कहा,

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जो कहा गया, उसने मेरा ध्यान खींचा है. इस तरह की कोई भी जांच परिवहन विभाग ना तो कर रहा है, ना ही ऐसा कोई मामला विचाराधीन है. विजिलेंस डिपार्टमेंट या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (GNCTD) से भी इस मामले में कोई संवाद नहीं हुआ है. दावे पूरी तरह से ग़लत और भ्रामक हैं.

Advertisement
transport department
परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) प्रशांत गोयल का लेटर.

परिवहन विभाग के इस बयान से ये तो स्पष्ट है कि ‘आतिशी के ख़िलाफ़ साज़िश या सबूत गढ़ने’ की बात को दृढ़ता से खारिज किया गया है. क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने, वो भी जान लेते हैं. 

‘आतिशी… ED, CBI की मीटिंग’

अरविंद केजरीवाल ने 25 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी. इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है. उनका दावा था कि इसके लिए केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट विभाग में एक फर्जी केस तैयार करवा रही है. केजरीवाल ने बताया कि  ED, CBI और इनकम टैक्स के अधिकारियों की एक मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में आतिशी के खिलाफ फर्जी केस तैयार करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए उनको ऊपर (केंद्र सरकार) से आदेश आया है.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल को 'एंटी-नेशनल' कहने पर भड़की AAP, अजय माकन पर एक्शन की मांग

Advertisement

Advertisement