The Lallantop

दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट से दहला देश! अमेरिका- ब्रिटेन समेत कई देशों ने जताया शोक

Delhi Red Fort Car Blast: घटना पर देश-विदेश सभी जगह से प्रतिक्रयाएं आ रही हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, जापान समेत कई देशों ने इस पर गहरा दुख जताया और मरने वालों के अपनों के प्रति संवदेना व्यक्त की है. अमेरिका, ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट भी जारी किया है.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली में लाल किले के सामने हुए धमाके के बाद की तस्वीर. (Photo: ITG)

दिल्ली में लाल किले के सामने कार में हुआ धमाका आतंकी हमला था या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. लेकिन ब्लास्ट में हुई 8 लोगों की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. तकरीबन 20 लोग घायल भी हुए हैं. राजधानी के बीचों-बीच अचानक हुए ब्लास्ट से हर कोई सदमे में है. देश-विदेश सभी जगह से इस पर प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा,

दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. अधिकारी लोगों की सहायता में जुटे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले दुख में डूबे परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

अरविंद केजरीवाल ने की जांच की मांग

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली लाल किले के पास हुए धमाके की खबर को बेहद चिंताजनक बताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है. पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. 

वहीं पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने कहा कि नई दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट के बारे में सुनकर गहरा सदमा लगा. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के लिए जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

अलग-अलग देशों ने भी जताया शोक

अमेरिका, ब्रिटेन, जापान समेत दुनिया के अन्य देशों ने भी दिल्ली में लाल किले के सामने हुई कार ब्लास्ट की घटना पर शोक जताया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,

नई दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं. हम स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. 

भारत में ब्रिटेन की हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून ने कहा कि मेरी संवेदनाएं आज नई दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची ने कहा,

दिल्ली विस्फोट में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत दुःखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. 

यह भी पढ़ें- आतंकी हमला ही था लाल किले के सामने हुआ कार ब्लास्ट! फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं तार

इसके अलावा अर्जेंटिना, इजिप्ट समेत कई अन्य देशों के दूतावास ने दिल्ली कार ब्लास्ट घटना पर दुख जाहिर किया है. वहीं अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए भारत में सुरक्षा अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार नागरिकों से कहा गया है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों और लाल किला परिसर के आसपास के क्षेत्रों से दूर रहें. और उन जगहों पर सतर्क रहें जहां पर्यटक अक्सर जाते हैं.

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद गाड़ी की डिटेल और मालिक का पता लगा, पूछताछ में क्या पता चला?

Advertisement