दिल्ली पुलिस की एक महिला कमांडो की कथित तौर पर उसके पति ने हत्या कर दी. दोनों की दो साल पहले लव मैरिज हुई थी. पति रक्षा मंत्रालय में क्लर्क है. आरोप है कि शादी के बाद ही पति का परिवार पीड़िता पर दहेज का दबाव बनाने लगा. उसके साथ कथित तौर पर घरेलू हिंसा होने लगी. इसके बाद आरोपी पति ने एक दिन गुस्से में आकर पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोप है कि उसने पत्नी के सिर पर डंबल से वार किया.
लव मैरिज, चार महीने की प्रेग्नेंसी, फिर दहेज पर मारपीट, पति ने की महिला कमांडो की हत्या
Delhi Police Female Commando Murder: दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल ने यह सोचकर लव मैरिज की थी कि इसके बाद उनकी जिंदगी हंसी-खुशी बीतेगी. लेकिन फिर जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि उनका जीवन ही खत्म हो गया. जानिए क्या है पूरा मामला.


आजतक से जुड़े पवन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पत्नी का नाम काजल था. वह मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर की रहने वाली थी. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात अंकुर नाम के लड़के से हुई थी. दोनों में प्यार बढ़ा और आपस में शादी करने का फैसला किया. रिपोर्ट के अनुसार शुरू में घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे, लेकिन बाद में समझाने-बुझाने पर मान गए.
शादी के बाद दहेज की डिमांडइस बीच होनहार काजल ने 2022 में दिल्ली पुलिस की परीक्षा निकाल ली. वह कांस्टेबल बनीं. आगे चलकर उसने और मेहनत की और कमांडो बन गईं. इधर अंकुर को भी सरकारी नौकरी मिल गई. दोनों की 2023 में लव मैरिज हुई. लेकिन शादी के बाद ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया. काजल के घरवालों का आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद ही उसके ससुराल वाले गाड़ी और पैसों की मांग करने लगे. उन्होंने कथित तौर पर काजल को ताने दिए, उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया.

इस बीच काजल ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर उसने दिल्ली में अलग रहने का फैसला किया. लेकिन कथित तौर पति अंकुर उसे वहां भी परेशान करता रहा. आरोप है कि काजल के साथ उसने गाड़ी और पैसों की मांग को लेकर मारपीट की. काजल के परिवार का कहना है कि वह सब कुछ सहती रही, क्योंकि उसे अपने करियर और अपने बच्चे की चिंता थी. परिवार ने बताया कि वह फिर से एक बच्चे की मां बनने वाली थी और चार महीने की प्रेग्नेंट थी.
डंबल से किया हमलालेकिन काजल का यह सब सहना भी उसे खतरनाक अंजाम से नहीं बचा सका. रिपोर्ट के अनुसार 22 जनवरी 2026 को काजल और अंकुर के बीच एक लोन को लेकर बहस हो गई. इसके बाद काजल ने अपने भाई को फोन लगाया और पति की शिकायत की. काजल के भाई ने आजतक को बताया कि फोन पर बातचीत चल ही रही थी कि अंकुर ने उससे फोन छीन लिया. फिर कथित तौर पर काजल को पीटने लगा. आरोप है कि पहले उसने काजल को धक्का मारा और फिर डंबल से उसके सिर पर हमला कर दिया.
इसके बाद आरोपी पति ही काजल को मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल लेकर गया. उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर किया. वहां उसका लगभग एक हफ्ते तक इलाज चला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 27 जनवरी 2026 को काजल की मौत हो गई. काजल के परिवार का कहना है कि अंकुर ने उसके भाई को फोन करके कहा था कि आकर अपनी बहन की लाश ले जाओ.
यह भी पढ़ें- कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का प्लेन, लैंडिंग से पहले क्या-क्या हुआ था? एक-एक मिनट की जानकारी
इधर, पुलिस ने आरोपी अंकुर को 22 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. पहले पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था. अब इसमें हत्या की धारा जोड़ दी गई है. फिलहाल अंकुर को न्यायिक हिरासत में रखा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. वहीं काजल के पिता राकेश और भाई निखिल का कहना है कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि दो जिंदगियों का कत्ल है. पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत से दिल्ली पुलिस में जगह बनाई थी, लेकिन दहेज की लालच ने उसकी जिंदगी छीन ली.
वीडियो: अंकिता भंडारी मर्डर केस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या निर्देश दिया?














.webp?width=275)


.webp?width=120)





