The Lallantop

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के कितने जेट्स गिरे? पूर्व एयर चीफ मार्शल ने सब बता दिया

B.S. Dhanoa on Operation Sindoor: पूर्व एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोवा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा कि 1971 की भारत-पाक जंग में भारत के 12 एयरक्राफ्ट नष्ट हुए. लेकिन फिर भी जीत भारत की हुई.

Advertisement
post-main-image
पूर्व एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार ये दावा करता रहा है कि उसने भारत के एयरक्राफ्ट गिराए. इन दावों में कितनी सच्चाई है ये बताया भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख बी.एस.धनोवा ने. लल्लनटॉप की ख़ास सीरीज ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में पूर्व एयरफोर्स चीफ ने कारगिल युद्ध, बालाकोट स्ट्राइक, 1971 भारत-पाक जंग से लेकर हालिया ऑपरेशन सिंदूर तक पर खुलकर बात की.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उन्होंने अपनी बात एक जुमले से शुरू की. उन्होंने कहा कि "जब किसी शरारती बच्चे को चुप कराना हो तो एक थप्पड़ काफी होता है. थप्पड़ के बाद कुछ देर तक वो शांत रहता है." यहां ‘शरारती बच्चा’ पाकिस्तान है और थप्पड़ लगाने वाला भारत. थप्पड़ के बाद कुछ देर तक शांति बनी रहती है. उनका कहना है कि बालाकोट स्ट्राइक से लेकर पहलगाम आतंकी हमले तक वही शांति बनी हुई थी. बता दें बालाकोट स्ट्राइक फरवरी 2019 में हुआ था और अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमला.

उन्होंने आगे सिंदूर की अहमियत बताते हुए कहा,

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर फुल स्केल वॉर नहीं था. हमने पाकिस्तान को दिखा दिया कि वो जहां कहीं भी हो हम मार सकते हैं. चाहे वो नूह में हो या फिर सरगोधा में. पाकिस्तान हर 10 साल में 'प्राइमरी एयर डिफेन्स' के ऊपर एक किताब छापता है. लेकिन वो ‘डिफेंड’ शब्द का मतलब ही नहीं समझता. भारत ने कई बार पाकिस्तान एयर फील्ड को भेद कर स्ट्राइक किया है. 

जब उनसे पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के कितने जेट्स गिराए गए? इसका जवाब में उन्होंने 1971 के भारत-पाक जंग का हवाला दिया. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में पाकिस्तान ने कुल 5 एयरक्राफ्ट गंवाए जबकि भारत ने कुल 12-13 एयरक्राफ्ट गंवाए थे. लेकिन जीत फिर भी भारत की हुई. 

ये भी पढ़ें: भारतीय अटैक से पाकिस्तान घबराया, खुद मांगा सीजफायर..., स्विस रिपोर्ट ने ऑपरेशन सिंदूर की हर बात बताई

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 

"victory should only be counted on military objective". माने जंग में जीत या हार इस बात से तय होता है कि आपका मकसद पूरा हुआ या नहीं. बॉटम लाइन ये है कि पाकिस्तान भारतीय वायुसेना पर घातक हमला नहीं कर सकी. लेकिन भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना पर घातक हमले किए, जिसका हमारे पास प्रूफ भी है.

कारगिल वॉर में भी भारत के 3 एयरक्राफ्ट ढेर किए गए थे लेकिन जीत भारत की. पूर्व एयर चीफ मार्शल ने बताया कि कोई भी देश अपने नुकसान के बारे में तब तक नहीं बताता जब तक लड़ाई ख़त्म न हो जाए. उन्होंने संकेत दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी ख़त्म नहीं हुआ है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: ऑपरेशन सिंदूर में जेट गिरा? अभिनंदन की पूरी कहानी क्या है? ACM बीएस धनोआ ने सब बताया

Advertisement