The Lallantop

पाकिस्तान ने कोलंबो की करा ली है फ्लाइट, फिर बॉयकॉट की क्यों दे रहा था धमकी?

पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप 2026 को बॉयकॉट करने की धमकी के बीच खबर है कि उन्होंने कोलंबो की फ्लाइट बुक करा ली है. यानी वो सिर्फ बांग्लादेश की राह पर चलने की बातें कर रहे थे.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने बॉयकॉट की धमकी दी थी. (फोटो-PTI)

पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कोलंबो की फ्लाइट बुक करा ली है. भारत और श्रीलंका में होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान ने बॉयकॉट की धमकी दी थी. हालांकि, खबर है कि वो बांग्लादेश की राह पर चलने की सिर्फ बातें कर रहे थे. टेलिकॉम एश‍िया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ ही कोलंबो ट्रेवल करेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नकवी ने दी थी बॉयकॉट की धमकी

बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने T20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की धमकी दी थी. दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देकर भारत से वेन्यू चेंज कर कोलंबो करने की मांग की थी. लेकिन, आईसीसी ने उनकी ये मांग खारिज कर दी थी. ICC ने इसे लेकर वोटिंग कराई थी. मेंबर नेशन की वोटिंग में 14-2 से फैसला आने के बाद क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने बांग्लादेश को भारत ट्रेवल करने का अल्टीमेटम दे दिया था. लेकिन, समय से जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश का यू टर्न! वर्ल्ड कप खेलने नहीं आया, फिर शूटिंग चैंपियनशिप में क्यों एथलीट्स भेज रहा भारत?

Advertisement
पीएम, राष्ट्रपति नहीं चाहते हैं बॉयकॉट

नकवी ने बताया था कि वे पाकिस्तान सरकार से सलाह लेंगे और फिर मिलकर फैसला करेंगे. हालांकि, आधिकारिक बातचीत का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर ली है. पाकिस्तानी पीएम ने बांग्लादेश को सपोर्ट करने के PCB के रुख का समर्थन किया है. लेकिन, आर्थि‍क नुकसान के कारण वे नहीं चाहते कि पाकिस्तान टूर्नामेंट का बॉयकॉट करे.

इसके अलावा, कहा जा रहा है कि नकवी ने राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के साथ-साथ सेना और पूर्व PCB चेयरमैन नजम सेठी और रमीज राजा से भी सलाह ली. ये सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में भाग ले. उन्हें भारत के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच को भी बॉयकॉट नहीं करने की सलाह दी गई है.

टीम मैनेजमेंट को भी मिल चुका है संदेश 

नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. कहा जा रहा है कि यह मीटिंग 30 जनवरी या 2 फरवरी को तय हुई है. इससे पहले, पाकिस्तान 29 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाला है. खबर है कि टीम मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार रहें.

Advertisement

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकियों के बीच आइसलैंड कैसे ले गया पाकिस्तान के मजे?

Advertisement