The Lallantop

पंचतत्व में विलीन हुए अजित 'दादा', नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई

Ajit Pawar Funeral: अजित पवार के बेटे पार्थ और जय ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले काटेवाडी से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. उनके शव को तिरंगे में लपेट कर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया.

Advertisement
post-main-image
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अजित पवार का अंतिम संस्कार. (Photo: PTI/X)

बारामती के 'दादा' अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए. 29 जनवरी, गुरुवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अजित 'दादा' की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. अपने प्रिय नेता की अंतिम झलक पाने के लिए अजित पवार के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. नम आंखों के साथ उनके करीबियों और चाहने वालों ने उन्हें अंतिम बार विदाई दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कई बड़े राजनेता और जानी-मानी हस्तियां भी अजित पवार के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल उनमें से कुछ नाम हैं, जो अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा एनसीपी (शप) अध्यक्ष और अजित के चाचा शरद पवार, बहन और सांसद सुप्रिया सुले, पत्नी सुनेत्रा पवार समेत परिवार के करीबी लोग भी मौजूद रहे.

Advertisement

बेटे पार्थ ने दी मुखाग्नि

अजित पवार के बेटे पार्थ और जय ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले काटेवाडी से अजित पवार की अंतिम यात्रा निकाली गई. उनके शव को तिरंगे में लपेट कर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उन्हें गन से सैल्यूट दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का प्लेन, लैंडिंग से पहले क्या-क्या हुआ था? एक-एक मिनट की जानकारी

मालूम हो कि महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार का 28 जनवरी को निधन हो गया था. वह जिस प्लेन से मुंबई से बारामती जा रहे थे, वह लैंडिंग के समय क्रैश हो गया था. इस दुखद हादसे में अजित पवार समेत उनके एक निजी स्टाफ के सदस्य, दो पायलट और एक केबिन क्रू के सदस्य की मौत हो गई थी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के कारणो की जांच शुरू कर दी है. मंत्रालय ने बताया है कि विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और तेजी के साथ इसकी जांच पूरी की जाएगी. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अजित पवार विमान हादसे की पूरी कहानी

Advertisement