The Lallantop

सेना का अधिकारी बनकर दिल्ली की डॉक्टर से रेप किया, ऑनलाइन दोस्ती हुई थी

अपनी बातों पर भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने आर्मी यूनिफॉर्म पहने हुए अपनी तस्वीरें भी डॉक्टर को भेजीं. ये यूनिफॉर्म उसने दिल्ली कैंट क्षेत्र की एक दुकान से ऑनलाइन खरीदी थी.

Advertisement
post-main-image
पीड़ित महिला डॉक्टर ने सफदरजंग एन्क्लेव थाने में FIR दर्ज कराई. (X @dcp_southwest)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली में एक शख्स ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर एक महिला डॉक्टर से ऑनलाइन दोस्ती की. फिर उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. आरोपी का नाम आरव मलिक बताया गया है, जो असल में अमेजन में डिलीवरी बॉय का काम करता है. पुलिस ने उसे छतरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरव ने इंस्टाग्राम पर एक 27 साल की महिला डॉक्टर से दोस्ती की थी. डॉक्टर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में काम करती हैं. दोस्ती के बाद दोनों की बातचीत वॉट्सऐप पर होने लगी. आरोपी ने खुद को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बताया और दावा किया कि वो कश्मीर में तैनात है.

अपनी बातों पर भरोसा दिलाने के लिए उसने आर्मी यूनिफॉर्म पहने हुए अपनी तस्वीरें भी डॉक्टर को भेजीं. ये यूनिफॉर्म उसने दिल्ली कैंट क्षेत्र की एक दुकान से ऑनलाइन खरीदी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 30 अप्रैल से 27 सितंबर के बीच लगातार डॉक्टर से संपर्क बनाए रखा और उनका भरोसा जीत लिया.

Advertisement

फिर अक्टूबर में आरोपी मस्जिद मोट इलाके में डॉक्टर के घर मिलने पहुंचा. मुलाकात के दौरान आरोपी ने डॉक्टर के खाने में कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया. आरोप है कि जब डॉक्टर बेहोश हो गईं, तो आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया.

डॉक्टर ने 16 अक्टूबर को सफदरजंग एन्क्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और छतरपुर में छापा मारकर आरव मलिक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मलिक ने बताया कि उसने दिल्ली कैंट की एक दुकान से आर्मी यूनिफॉर्म ऑनलाइन खरीदी थी.

पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं- 64(1), 123 (अपराध करने के इरादे से जहर या नशा देकर चोट पहुंचाना), 319 (दूसरे का रूप धरकर धोखाधड़ी करना), 335 (झूठा दस्तावेज बनाना) और 351 (आपराधिक धमकी देना) के तहत FIR दर्ज की है.

Advertisement

वीडियो: घी और शराब से गर्लफ्रेंड ने बनाया यूपीएससी छात्र के मौत का प्लान, ऐसे खूला पोल

Advertisement