दिल्ली में एक शख्स ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर एक महिला डॉक्टर से ऑनलाइन दोस्ती की. फिर उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. आरोपी का नाम आरव मलिक बताया गया है, जो असल में अमेजन में डिलीवरी बॉय का काम करता है. पुलिस ने उसे छतरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
सेना का अधिकारी बनकर दिल्ली की डॉक्टर से रेप किया, ऑनलाइन दोस्ती हुई थी
अपनी बातों पर भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने आर्मी यूनिफॉर्म पहने हुए अपनी तस्वीरें भी डॉक्टर को भेजीं. ये यूनिफॉर्म उसने दिल्ली कैंट क्षेत्र की एक दुकान से ऑनलाइन खरीदी थी.


इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरव ने इंस्टाग्राम पर एक 27 साल की महिला डॉक्टर से दोस्ती की थी. डॉक्टर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में काम करती हैं. दोस्ती के बाद दोनों की बातचीत वॉट्सऐप पर होने लगी. आरोपी ने खुद को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बताया और दावा किया कि वो कश्मीर में तैनात है.
अपनी बातों पर भरोसा दिलाने के लिए उसने आर्मी यूनिफॉर्म पहने हुए अपनी तस्वीरें भी डॉक्टर को भेजीं. ये यूनिफॉर्म उसने दिल्ली कैंट क्षेत्र की एक दुकान से ऑनलाइन खरीदी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 30 अप्रैल से 27 सितंबर के बीच लगातार डॉक्टर से संपर्क बनाए रखा और उनका भरोसा जीत लिया.
फिर अक्टूबर में आरोपी मस्जिद मोट इलाके में डॉक्टर के घर मिलने पहुंचा. मुलाकात के दौरान आरोपी ने डॉक्टर के खाने में कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया. आरोप है कि जब डॉक्टर बेहोश हो गईं, तो आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया.
डॉक्टर ने 16 अक्टूबर को सफदरजंग एन्क्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और छतरपुर में छापा मारकर आरव मलिक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मलिक ने बताया कि उसने दिल्ली कैंट की एक दुकान से आर्मी यूनिफॉर्म ऑनलाइन खरीदी थी.
पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं- 64(1), 123 (अपराध करने के इरादे से जहर या नशा देकर चोट पहुंचाना), 319 (दूसरे का रूप धरकर धोखाधड़ी करना), 335 (झूठा दस्तावेज बनाना) और 351 (आपराधिक धमकी देना) के तहत FIR दर्ज की है.
वीडियो: घी और शराब से गर्लफ्रेंड ने बनाया यूपीएससी छात्र के मौत का प्लान, ऐसे खूला पोल















.webp)

.webp)



