The Lallantop

सौतेले पिता को पसंद नहीं था 3 साल का बेटा, इतनी जोर से मुक्का मारा मौत ही हो गई

27 वर्षीय आरोपी प्रशांत फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के आर्यनगर का रहने वाला है. उसने चांदनी नाम की महिला से शादी की थी. वो चांदनी का दूसरा पति है. पहले पति से महिला को एक बच्चा था जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था.

Advertisement
post-main-image
फरीदाबाद में शख्स ने 3 साल के सौतेले बेटे की बेरहमी से की हत्या. (फोटो- इंडिया टुडे)

हरियाणा के फरीदाबाद में एक शख्स ने 3 साल के बच्चे को इतनी जोर से मुक्का मारा कि उसकी जान चली गई. आरोपी बच्चे का सौतेला पिता बताया गया है. हत्या के बाद उसने बच्चे के शव को सेक्टर 58 के इंडस्ट्रियल एरिया में झाड़ियों के बीच फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 27 वर्षीय आरोपी प्रशांत फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के आर्यनगर का रहने वाला है. उसने चांदनी नाम की महिला से शादी की थी. वो चांदनी का दूसरा पति है. पहले पति से महिला को एक बच्चा था जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. रिपोर्ट के मुताबिक 19 अक्टूबर को भी बच्चे को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई थी. 

बाद में चांदनी ने प्रशांत को घर से बच्चे को बाहर ले जाते हुए देखा था. देर रात जब वो बच्चे के साथ नहीं लौटा, तो चांदनी ने बल्लभगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. बाद में पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद की एक निजी कंपनी से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में प्रशांत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फरीदाबाद पुलिस के सब-इंस्पेक्टर यशपाल ने बताया,

 ‘आरोपी ने स्वीकार किया है कि घटना के समय उसकी पत्नी बाहर गई थी. उसी समय उसने बच्चे को पीटा और उसने पेट में जोर से घूंसा भी मारा. इस वजह से बच्चे को उल्टी होने लगी और वह उसे डॉक्टर को दिखाने के बहाने बाहर ले गया. लेकिन आरोपी ने बच्चे की लाश को सेक्टर 58 में इंडस्ट्रियल एरिया में झाड़ियों में फेंक दिया. शव शुक्रवार को बरामद हुआ और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.’

यह भी पढ़ें: बहन की लव मैरिज की पार्टी थी, भाई को पसंद नहीं आया, गर्भवती पत्नी के सामने हत्या कर दी गई

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा,

 ‘हमें बच्चे की मौत के असल कारणों के बारे में पता करना है कि उसकी मौत घूंसा मारने से ही हुई है या सेक्टर 58 में हत्या की गई. आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामला और स्पष्ट हो पाएगा.’

पुलिस ने बताया कि प्रशांत पत्नी पर दबाव बनाता था कि वह बच्चे को उसके नाना-नानी के पास भेज दे. लेकिन चांदनी इस बात से हमेशा इनकार कर देती थी. चांदनी का दूसरी शादी से कोई बच्चा नहीं था, जिसकी वजह से भी आरोपी नाराज रहता था.

वीडियो: 'मैंने राम के बारे में थोड़ी कुछ कहा',रवि किशन पर भड़के खेसारी लाल यादव

Advertisement