The Lallantop

गुरुग्राम की सड़क का लंबा जाम आपने देख लिया, अब मेट्रो स्टेशन की 'दमघोंटू' भीड़ भी देख लीजिए!

Gurugram में भारी बारिश के बाद जाम की स्थिति सिर्फ सड़कों पर ही नहीं थी, बल्कि Delhi और Rapid Metro Station के हालात भी कुछ ऐसे ही रहे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
यह वीडियो 1 सिंतबर की रात 8 बजे का बताया जा रहा है (फोटो: इंस्टाग्राम)

1 सितंबर को हुई भारी बारिश के बाद गुरुग्राम थम सा गया और पूरे शहर में भीषण ट्रैफिक जाम (Gurugram Traffic Jam) लग गया. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है. लेकिन जाम की यह स्थिति सिर्फ सड़कों पर ही नहीं थी, बल्कि दिल्ली और रैपिड मेट्रो स्टेशन के हालात (Metro Station Crowd) भी कुछ ऐसे ही रहे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या दिखा वीडियो में?

‘मिलेनियम सिटी’ के नाम से जाने जाने वाले गुरुग्राम में कुछ ही घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश के बाद जलभराव हो गया. जिससे अफरा-तफरी मच गई. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया है. शख्स ने दावा किया कि यह वीडियो 1 सिंतबर की रात 8 बजे का है. कैप्शन में लिखा,

दिल्ली/गुरुग्राम ने इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी होगी, ये नजारा सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन से DMRC तक का है. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अगर मेट्रो में और भीड़ होती, तो हालात और भी ज्यादा बुरे हो जाते. सभी का दम घुट रहा था. ये बारिश की वजह से था.

Advertisement

आगे लिखा कि गुरुग्राम का ड्रेनेज सिस्टम किसी बुरे सपने से कम नहीं है. 

ये भी पढ़ें: 'गुरुग्राम' होकर भी नहीं बदला 'गुड़गांव', ऐसा महाजाम लगा है सुबह तक घर नहीं पहुंचेंगे लोग!

दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट जारी

सोमवार, 1 सिंतबर को लगातार बारिश से दिल्ली-NCR में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. जबकि यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुग्राम में, चार घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश होने से शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे.

Advertisement

इसके बाद, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, 2 सिंतबर के लिए दिल्ली-NCR क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को मध्यम से भारी वर्षा के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी.

उधर, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी है. स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए कहा गया है. साथ ही, कंपनियों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील की गई है. अनुरोध किया गया है।

वीडियो: गुरुग्राम में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम से हाहाकार, कई किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लाइन

Advertisement