The Lallantop

दिल्ली में रिपेयरिंग के वक्त AC में जोरदार धमाका, मैकेनिक की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो वायरल

यह घटना 13 मार्च को शाम करीब 4 बजे दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में हुई. मनोहर लाल उस समय एसी यूनिट की रिपेयरिंग कर रहे थे. तभी अचानक एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि मनोहर लाल जमीन पर गिर पड़े.

Advertisement
post-main-image
Delhi: एसी का कंप्रेस फटने से मैकेनिक की मौत हो गई. (India Today)

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि एसी के कंप्रेसर में धमाका होने से ये हादसा हुआ. मृतक एसी मैकेनिक था, जो एसी चेक कर रहा था. उसी वक्त हादसा हो गया. नजदीक ही स्कूटर पर एक और शख्स बैठा था, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 13 मार्च को शाम करीब 4 बजे दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में हुई. मनोहर लाल उस समय एसी यूनिट की रिपेयरिंग कर रहे थे. तभी अचानक एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि मनोहर लाल जमीन पर गिर पड़े. वहीं, पास में स्कूटर पर बैठा एक व्यक्ति भी धमाके की आवाज सुनकर डर के मारे वहां से भाग गया. उसकी किस्मत अच्छी थी कि धमाके में उसे कोई चोट नहीं आई.

ब्लास्ट के बाद चारों तरफ इतना धुंआ फैल गया कि कुछ देर के लिए मनोहर लाल नजर तक नहीं आए. कुछ देर बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि मनोहर दर्द से तड़प रहा थे. उनके पेट के पास खून लगा दिखाई दे रहा था. वो खड़े होकर वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हार कर वहीं जमीन पर गिर गए. एक व्यक्ति मनोहर लाल की मदद के लिए आगे आया. आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. मनोहर को तुरंत एक ई-रिक्शा में डालकर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मनोहर लाल कृष्णा नगर की एक स्थानीय दुकान में काम करते थे. उसने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे की असली वजह, यानी एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट कैसे हुआ, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

वीडियो: नोएडा में थार लेकर उड़ा ड्राइवर, लाइन से गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement