The Lallantop

दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी का पहला बयान, मौतों पर दुख जताया

Delhi Blast: कार में धमाका Lal Quila के सामने हुआ है. जिस जगह ब्लास्ट हुआ उसके नजदीक Red Fort Metro Station का गेट नंबर 1 है. इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया. (PTI)

दिल्ली में कार धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आया है. उन्होंने ब्लास्ट में हुई मौतों पर दुख जाहिर किया. पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री से बात की है. इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए X पर लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की."

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह धमाके के बाद LNJP अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि हुंडई i20 में विस्फोट हुआ था. दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किला के सामने धमाका हुआ. इसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

इस घटना में कम से कम 8 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. अब ये साफ हो गया है कि कार में धमाका लाल किले के सामने हुआ है. जिस जगह ब्लास्ट हुआ उसके नजदीक लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 है.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने इस घटना पर कहा कि अभी तक आतंकी घटना की पुष्टि नहीं हुई है. हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल, ब्लास्ट के कारण का पता नहीं चला है. धमाके की वजह से आसपास की स्ट्रीट लाइट टूटने का भी दावा किया जा रहा है.

शाम करीब 6:55 बजे दिल्ली फायर सर्विस को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ब्लास्ट की सूचना मिली. इसके बाद 7 दमकल गाड़ियां और 15 कैट एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर मौजूद है.

Advertisement

वीडियो: दिल्ली प्रदूषण पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का तंज, गोवा की कौन सी तस्वीर दिखा दी?

Advertisement