दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा से जुड़े एसिड अटैक केस में एक के बाद एक नाटकीय मोड़ सामने आ रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्रा के पिता ने कबूल किया है कि उन्होंने ही एसिड अटैक के आरोपी जितेंद्र को फंसाने की साजिश रची. यह भी दावा किया जा रहा है कि छात्रा खुद टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाला एसिड लेकर आई थी. यह घटना अशोक विहार में हुई, लेकिन CCTV फुटेज में घटना के समय जितेंद्र करोलबाग में नजर आया.
दिल्ली एसिड अटैक स्क्रिप्टेड था? छात्रा का पिता गिरफ्तार, CCTV ने सच खोल दिया
Delhi Acid Attack का आरोपी जितेंद्र जो पेशे से पेंटर है, घटना वाले दिन (26 अक्टूबर 2025) सुबह से ही करोल बाग में मौजूद पाया गया. CDR एनालिसिस, CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों से इसकी पुष्टि हुई है.


इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, अकील पर रेप और IT एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई थी. भलस्वा डेरी थाने की पुलिस ने अकील को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने ही अपनी बेटी से कहा था कि जितेंद्र की पत्नी उन पर रेप का केस कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसलिए अकील जितेंद्र को फंसवाना चाहता था और एसिड अटैक की पूरी साजिश रची.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा के पिता अकील ने कबूला है कि उनका जितेंद्र के अलावा ईशान और अरमान के साथ भी विवाद चल रहा था, इसलिए एसिड अटैक केस में उन दोनों का भी नाम लिखवाया गया. आरोपी जितेंद्र जो पेशे से पेंटर है, घटना वाले दिन (26 अक्टूबर 2025) सुबह से ही करोल बाग में मौजूद पाया गया.
कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) एनालिसिस, CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों से इसकी पुष्टि हुई है. जिस मोटरसाइकिल के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था, वो भी घटना के समय करोल बाग में ही पाई गई. करोलबाग के CCTV फुटेज में जितेंद्र बाइक से आता हुआ दिखाई दे रहा है.

जितेंद्र की पत्नी ने रेप का आरोप लगाया
शुक्रवार, 24 अक्टूबर को जितेंद्र की पत्नी ने एक PCR कॉल की थी. उसने बताया था कि उसे अकील ब्लैकमेल और परेशान कर रहा है. पत्नी ने आरोप लगाया था कि 2021 से 2024 तक वो अकील की फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती की और फिर आपत्तिजनक फोटो–वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा.
रविवार, 26 अक्टूबर को एसिड अटैक की घटना होने के बाद जितेंद्र की पत्नी ने भलस्वा डेरी थाने में एक लिखित शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि अकील ने उनके साथ ‘रेप’ किया और फिर उन अश्लील तस्वीरों को उनके पति जितेंद्र को भेजा. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है.
अरमान और ईशान का क्या हुआ?
इस एसिड अटैक केस में जितेंद्र के अलावा अरमान और ईशान भी आरोपी हैं. पुलिस की तरफ्तीश में पता चला कि अरमान और ईशान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं और जल्द ही जांच में शामिल होंगे. शबनम मंगोलपुरी की रहने वाली हैं.
शबनम ने बताया है कि वे खुद 2018 में एसिड अटैक का शिकार हुई थीं. इसका आरोप उन्होंने अकील के रिश्तेदारों पर लगाया. शबनम ने बताया कि मंगोलपुरी की एक प्रॉपर्टी को लेकर उनके और अकील के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
छात्रा को भाई ने कॉलेज तक नहीं छोड़ा
CCTV फुटेज में छात्रा अपने भाई के साथ स्कूटी पर मुकंदपुर स्थित अपने घर से निकलती हुई दिखाई दे रही है. स्कूटी छात्रा का भाई चलाता दिखा, जिसने उसे कॉलेज से थोड़ी दूरी पर अशोक विहार इलाके में छोड़ दिया. बाद में छात्रा को एक ई-रिक्शा में आगे जाते हुए देखा गया. मुकुंदपुर से अशोक विहार तक स्कूटी से जाने के बाद छात्रा के भाई ने उसे कॉलेज गेट पर क्यों नहीं छोड़ा, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा का भाई जांच में शामिल नहीं हो रहा है.
इससे पहले एसिड अटैक की घटना रविवार, 26 अक्टूबर को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई. जब छात्रा एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी, तब उस पर तेजाब फेंका गया. पुलिस ने बताया कि छात्रा एक नॉन-कॉलेज स्टूडेंट है. मतलब लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा नहीं है.
वीडियो: घी और शराब से गर्लफ्रेंड ने बनाया यूपीएससी छात्र के मौत का प्लान, ऐसे खूला पोल















.webp)

.webp)



