The Lallantop

भाई का फोन हैक कर बहनों के अश्लील वीडियो बनाए, तंग आकर उसने जान दी, दोस्त निकला आरोपी

Faridabad Suicide: मृतक राहुल का फोन चेक करने पर उसके पिता मनोज को साहिल नाम के शख्स के साथ लंबी वॉट्सऐप चैट मिली. चैट में साहिल ने कथित तौर पर राहुल और उसकी बहनों के AI जेनरेटेड फोटो और वीडियो भेजे और पैसों की डिमांड की.

Advertisement
post-main-image
मृतक राहुल भारती DAV कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था. (India Today)
author-image
सचिन गौर

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कथित AI फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल किए जाने पर 19 साल के छात्र राहुल भारती ने अपनी जान दे दी. आरोप है कि छात्र और उसकी तीन बहनों की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाए गए. आरोपी ने राहुल से कथित तौर पर 20,000 रुपये की मांग की और पैसे ना देने पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी की है, जहां राहुल अपने परिवार के साथ रहता था. वो DAV कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर में था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों में राहुल का एक दोस्त भी शामिल है. उसके परिजनों ने पुलिस शिकायत में इस दोस्त का नाम लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सचिन गौर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकमेल करने का सिलसिला करीब दो हफ्ते पहले से चल रहा था. राहुल के पिता मनोज भारती ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे का मोबाइल फोन हैक किया गया था. बाद में राहुल के वॉट्सऐप पर उसके और उसकी बहनों के AI जनरेटेड न्यूड फोटो और वीडियो आने लगे.

Advertisement

मनोज ने आगे बताया कि बार-बार मिल रही धमकियों से उनका बेटा परेशान हो गया था. उन्होंने बताया कि अपमान ना सह पाने के कारण वो धीरे-धीरे गुमसुम रहने लगा था. उन्होंने दावा किया कि पिछले 15 दिनों में राहुल का बर्ताव पूरी तरह बदल गया था.

पीड़ित पिता ने बताया,

"उसने ठीक से खाना-पीना बंद कर दिया था, किसी से कम ही बात करता था और ज्यादातर समय अपने कमरे में अकेला ही बिताता था."

Advertisement

शनिवार, 25 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे राहुल ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. उसके परिवार वाले उसे पास के अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

राहुल का फोन चेक करने पर उसके पिता मनोज को साहिल नाम के शख्स के साथ लंबी वॉट्सऐप चैट मिली. चैट में साहिल ने कथित तौर पर राहुल और उसकी बहनों के AI जेनरेटेड फोटो और वीडियो भेजे और पैसों की डिमांड की.

आरोप है कि आखिरी बातचीत में साहिल ने राहुल को धमकाया था. उसने कथित तौर पर पैसे ना देने पर सोशल मीडिया पर राहुल और उसकी बहनों के फोटो-वीडियो शेयर करने की धमकी दी. यह भी इल्जाम है कि साहिल ने राहुल को ताना भी मारा और उसे अपनी जान लेने की चुनौती दी.

आरोप है कि साहिल ने यह भी बताया कि वो कैसे अपनी जान ले सकता है और कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया, जिनसे उसकी मौत हो सकती है. राहुल के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का एक दोस्त नीरज भी इसमें शामिल हो सकता है. पिता का दावा है कि मौत से पहले उनके बेटे की फोन पर आखिरी बातचीत नीरज से हुई थी. पुलिस शिकायत में साहिल और नीरज दोनों का नाम है.

मामले की जांच कर रहे ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा,

"यह मामला साइबर अपराध और AI तकनीक के गलत इस्तेमाल का गंभीर उदाहरण है. पुलिस तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है."

मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला राहुल का परिवार लगभग पांच दशकों से फरीदाबाद में रह रहा है. मनोज ड्राइवर का काम करते हैं. राहुल उनका सबसे छोटा बेटा था. उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है.

वीडियो: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड फेंका गया, बाइक पर सवार 3 आरोपी कौन थे?

Advertisement