लंबे ब्रेक के बाद पूरे देशभर में Corona के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में Covid-19 के 43 नए केस सामने आए हैं. झारखंड में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. राजस्थान में तीन नए कोरोना केस (Covid-19 Case) रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, कर्नाटक में एक कोरोना पॉज़िटिव 84 वर्षीय बुज़ुर्ग की जान चली गई है. इन बढ़ते कोविड मामलों ने दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
Covid-19: महाराष्ट्र में 43 नए केस मिले, कर्नाटक में एक बुजुर्ग की मौत
Covid-19 in India Update: भारत में Corona के दो नए वेरिएंट पाए गए हैं. इनमें से एक वेरिएंट का एक केस अप्रैल में तमिलनाडु में मिला था. जबकी दूसरे वेरिएंट के 4 केस मई में रिपोर्ट हुए थे.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 मई को महाराष्ट्र में 43 नए कोरोना केस आए. इनमें 35 मामले सिर्फ मुंबई से हैं. जनवरी 2025 से अब तक कुल 478 कोरोना पॉज़िटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 300 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 209 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोविड लक्षणों पर नज़र रखने और समय पर इलाज शुरू करने की हिदायत दी है.
झारखंड कोविड अपडेटझारखंड की बात करें तो यहां कोरोना का एक नया केस सामने आया है. कोरोना पेशेंट फेमस फिल्म क्रिटिक विजय शाहदेव हैं. वह मुंबई से लौटे थे. फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का कहना है,
झारखंड सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का इंतज़ार किया जा रहा है. लोगों से अपील है कि मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें. इन्फेक्शन बाहर से आया है. फिलहाल राज्य में किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है.
राजस्थान कोरोना अपडेटरिपोर्ट के मुताबिक, 25 मई को राजस्थान में तीन नए कोरोना के मामले सामने आए. AIIMS जोधपुर में 2 महीने के बच्ची कोविड पॉज़िटिव है. उदयपुर में एक 27 वर्षीय शख़्स कोविड पॉज़िटिव है. पिंक सिटी जयपुर में 68 वर्षीय बुज़ुर्ग को कोरोना की पुष्टि हुई है.
जनवरी से अब तक राजस्थान में कुल 15 मरीज़ सामने आ चुके हैं. फिलहाल कोरोना की वजह से किसी की जान जाने की ख़बर सामने नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज़्यादातर पेशेंट्स स्टेबल हैं और रिकवर हो रहे हैं.
वहीं, कर्नाटक में एक 84 वर्षीय बुज़ुर्ग की कोविड के बीच जान चली गई. स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बताया,
बुज़ुर्ग मरीज को पहले से कई गंभीर बीमारियां थीं जैसे हृदय रोग, टीबी और हिप रिप्लेसमेंट. राज्य में फिलहाल 38 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 32 बेंगलुरु में हैं. सरकार ने RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने, SARI और ILI मरीजों की जांच अनिवार्य करने और हर हफ्ते तकनीकी सलाहकार समिति की बैठकें आयोजित करने का फैसला लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि स्थिति चिंताजनक नहीं है. लेकिन अलर्ट रहने की ज़रूरत है. फिलहाल लॉकडाउन लगाने की प्लानिंग नहीं है.
कोविड नए वेरिएंटइस बीच भारतीय SARS-CoV-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट पाए गए हैं. इन्हें NB.1.8.1 और LF.7 नाम दिया गया है. NB.1.8.1 का एक केस अप्रैल में तमिलनाडु में मिला था. वहीं, LF.7 के चार मामले मई में रिपोर्ट हुए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दोनों वेरिएंट्स को “Variants Under Monitoring” यानी निगरानी वाले वेरिएंट्स की कैटिगरी में रखा है. हालांकि इन्हें फिलहाल न तो “Variants of Concern” (VOC) और न ही “Variants of Interest” (VOI) के रूप में बांटा गया है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि चीन और एशिया के अन्य देशों में कोरोना केसों में बढ़ोतरी के पीछे यही वेरिएंट्स ज़िम्मेदार हो सकते हैं.
वीडियो: थर्ड अंपायर पर भड़कीं प्रीती जिंटा, फैसले पर गंभीर सवाल