उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने Rafale को ‘खिलौना’ बताते हुए BJP सरकार पर कटाक्ष किया है (Ajay Rai on Rafale). मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक 'खिलौना विमान' दिखाया, जिस पर नींबू-मिर्चीी टंगा हुआ था और 'Rafale' लिखा हुआ था. कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी मीडिया ने कांग्रेस नेता अजय राय के बयान को प्रमुखता से छापा. जिसे लेकर BJP नेताओं ने उनकी आलोचना की है.
कांग्रेस नेता अजय राय ने Rafale को बताया खिलौना, पाकिस्तानी मीडिया ने कवर किया तो BJP ने घेर लिया
Ajay Rai on Rafale: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान के कुछ ही घंटों बाद ही पाकिस्तानी मीडिया ने उनके बयान को प्रमुखता से छापा. जिसे लेकर BJP नेताओं ने उनकी आलोचना की है. अजय राय ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता अजय राय का तंज पहलगाम आतंकी हमले को लेकर था, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 4 मई को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,
देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे युवाओं की जान चली गई. लेकिन यह सरकार, जो बहुत बातें करती है, कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे - वे Rafale लेकर आए, लेकिन वे अपने हैंगर में मिर्ची और नींबू लटकाए हुए हैं. वे आतंकवादियों, उनका समर्थन करने वालों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?
अजय राय के इस बयान के बाद पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ARY न्यूज़ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की Rafale के साथ और अजय राय के हाथ में ‘खिलौना Rafale’ की तस्वीर शेयर की. साथ ही कांग्रेस नेता के बयान को कवर किया. एक क्लिप में एंकर को भी अजय राय के बयान का जिक्र करते हुए सुना गया.
ये भी पढ़ें: रफाल पर ये आधी और पूरी चिट्ठी का क्या विवाद है, जिस पर बीजेपी-कांग्रेस लड़े पड़े हैं?
BJP ने किया पलटवारअजय राय के बयान के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने उनकी टिप्पणी पर पलटवार किया और कांग्रेस की आलोचना की. BJP नेता सीआर केसवन ने कहा,
कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भारत और हमारे लोगों के प्रति बेवफा हैं और कांग्रेस के नेता जानबूझकर हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को बदनाम करने और उनका मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल किया कि कांग्रेस लगातार सशस्त्र बलों के मनोबल पर हमला क्यों कर रही है. आगे उन्होंने कहा,
सशस्त्र बलों के मनोबल पर लगातार हमले क्यों किए जा रहे हैं? कांग्रेस पार्टी कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि पाकिस्तान को कहना भाईजान, सेना का करना अपमान, ये कांग्रेस की बन चुकी है पहचान, पाकिस्तान और कांग्रेस दो हिस्से और बोले एक ही जुबान.
BJP नेता बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानी ‘टेरर डीप स्टेट’ की आधिकारिक प्रवक्ता बन गई है.” उन्होंने कहा,
जब भी राहुल गांधी आगे आकर कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को पूरा समर्थन देते हैं, कि वे पाकिस्तानी 'टेरर डीप स्टेट के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, तो 24 घंटे से भी कम समय में कोई न कोई कांग्रेस नेता आकर पाकिस्तान के समर्थन में बोल देता है. 24 घंटे पहले चरणजीत सिंह चन्नी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की सत्यता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दो घोटाले, एक दलाल- UPA के सौदे की जांच CBI ने की, राफेल डील की जांच नहीं हुई?