कांग्रेस से निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से बाहर ही कर दिया गया है. केरल अध्यक्ष सनी जोसेफ ने इसकी जानकारी दी. ममकूटाथिल पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. इंडिया टुडे की शिबिमोल केजी की रिपोर्ट के मुताबिक ममकूटाथिल तब से फरार हैं जब एक पीड़ित महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को शिकायत दी थी. इसके बाद ममकूटाथिल पर यौन शोषण के कई गंभीर आरोप लगे हैं.
कांग्रेस ने रेप के आरोपी विधायक को निकाला, महिला नेता ने एक और गंभीर आरोप लगा दिया
लेखिका और कांग्रेस नेता एमए शाहनस ने आरोप लगाया कि उन्होंने तब के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शफी परम्बिल को मामकूटाथिल के “गलत व्यवहार और चरित्र” के बारे में चेतावनी दी थी. लेकिन परम्बिल ने मज़ाक उड़ाते हुए उनकी बात को खारिज कर दिया.


इस बीच राहुल ममकूटाथिल के मामले में कांग्रेस सांसद शफी परम्बिल भी घिरते नजर आ रहे हैं. लेखिका और कांग्रेस नेता एमए शाहनस ने आरोप लगाया कि उन्होंने तब के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शफी परम्बिल को मामकूटाथिल के “गलत व्यवहार और चरित्र” के बारे में चेतावनी दी थी. लेकिन परम्बिल ने मज़ाक उड़ाते हुए उनकी बात को खारिज कर दिया.
पार्टी की सांस्कृतिक और साहित्यिक शाखा का नेतृत्व करने वाली शाहनस ने कहा कि ममकूटाथिल ने कुछ साल पहले दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन से लौटने के तुरंत बाद उन्हें एक अनुचित संदेश भेजा था. उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा,
"जब ममकूटाथिल को यूथ कांग्रेस का प्रेसिडेंट बनाया जा रहा था, तब मैंने परम्बिल के सामने इस बात को उठाया था. मैंने चेतावनी दी थी कि यूथ कांग्रेस एक ऐसी जगह है जहां कई युवा महिलाएं अपना राजनीतिक काम शुरू करती हैं, और ऐसे आरोपों वाले नेता की वजह से माहौल असुरक्षित होगा."
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा,
“मैंने रिक्वेस्ट की थी कि उनके जैसे लोगों को प्रेसिडेंट नहीं बनाया जाना चाहिए. न केवल मेरी रिक्वेस्ट को नज़रअंदाज़ किया गया, बल्कि इसका सीधा मज़ाक उड़ाया गया.”
केरल के बाहर रहने वाली एक महिला ने 2 दिसंबर को राहुल पर रेप केस दर्ज कराया. इस शिकायत का ज़िक्र करते हुए, शाहनस ने कहा कि उन्हें शांति महसूस हुई कि सर्वाइवर बोल रही हैं. उन्होंने कहा,
“आज भी, कंप्लेंट करने वाली एक 23 साल की लड़की है. मैं इस पीड़ा को महसूस कर सकती हूं, क्योंकि मेरी बेटी 21 साल की है.”
राहुल ममकूटाथिल ने इससे पहले यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दिया, जब एक्टर रिनी एन जॉर्ज ने उन पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था. इन आरोपों के बाद BJP और DYFI ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए. अब उनको पार्टी से निकाल दिया गया है.
वीडियो: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर संसद पहुंची, बीजेपी ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए















.webp)






