तमिलनाडु में कोयंबटूर गैंगरेप (Coimbatore Gang Rape) के तीनों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया, जिसके बाद उन्हें पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने के लिए मजबूर होना पड़ा. घायल आरोपियों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोयंबटूर गैंगरेप के तीनों आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली
Tamil Nadu Gang Rape: पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया, जिसके बाद उन्हें पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान थवासी, करुप्पासामी और कालीश्वरन के तौर पर हुई है. सोमवार, 3 नवंबर को स्पेशल पुलिस टीम ने आरोपियों को एक मंदिर के पास घेर लिया. भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर की बाईं कलाई और बांह पर चोटें आईं.
जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे तीनों आरोपियों के पैर में गोलियां लगीं और घायल होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बाद में उन्हें जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल पुलिसकर्मी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी शिवगंगा जिले के रहने वाले हैं और कोयंबटूर में मजदूरी करते थे. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
2 नवंबर की रात को तीन लोगों ने मिलकर एक 19 साल की छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया (Tamil Nadu Gang Rape). यह वारदात कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने दोस्त के साथ कार में थी, तभी आरोपी उनके पास आए. आरोपियों ने पहले छात्रा को किडनैप किया, फिर जबरदस्ती दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास छात्रा से गैंगरेप, मौके से तीनों आरोपी फरार
दोस्त ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और महिला को बेहोश पाया. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है और बड़े स्तर पर राजनीतिक आक्रोश पैदा हो गया है. कई दलों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो: दुर्गापुर गैंगरेप केस में 5 आरोपी गिरफ्तार, ममता बनर्जी के किस बयान पर पीड़िता के पिता भड़के?














_(1).webp)




.webp)


