The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tamil Nadu college Student gang-raped near Coimbatore airport three accused fled

कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास छात्रा से गैंगरेप, मौके से तीनों आरोपी फरार

Tamil Nadu Gang Rape: पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने दोस्त के साथ कार में थी, तभी आरोपी उनके पास आए. आरोपियों ने पहले छात्रा को किडनैप किया, फिर जबरदस्ती दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
Tamil Nadu college Student gang-raped near Coimbatore airport
यह वारदात कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास हुई. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
3 नवंबर 2025 (Published: 02:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु में तीन लोगों ने मिलकर एक 19 साल की छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया (Tamil Nadu Gang Rape). यह वारदात कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने दोस्त के साथ कार में थी, तभी आरोपी उनके पास आए. आरोपियों ने पहले छात्रा को किडनैप किया, फिर जबरदस्ती दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार, 2 नवंबर की रात की है. आरोपियों ने पीड़िता को किडनैप करने से पहले उसकी दोस्त पर भी हमला किया. दोस्त ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और महिला को बेहोश पाया. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने वारदात से पहले एक मोटरसाइकिल चुराई थी. बताया जा रहा है कि छात्रा को एक सुनसान इलाके में ले जाया गया, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सात विशेष टीमें गठित की हैं.

ये भी पढ़ें: किडनैपिंग, गैंगरेप और जबरन देह-व्यापार... 13 साल की मासूम की कहानी सुन कलेजा कांप जाएगा

BJP ने साधा निशाना

तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई की घटना पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार की आलोचना की. ‘X’ पर एक पोस्ट में उन्होंने इस हमले को बेहद चौंकाने वाला बताया और पीड़िता के जल्दी ठीक होने की कामना की. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, 

तमिलनाडु में डीएमके सरकार के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध की इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि असामाजिक तत्वों को कानून या पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है.

अन्नामलाई ने आगे आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल को ‘यौन अपराधियों को संरक्षण’ देने की आदत है. उन्होंने डीएमके सरकार पर आलोचकों को निशाना बनाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए.

वीडियो: दुर्गापुर गैंगरेप केस में 5 आरोपी गिरफ्तार, ममता बनर्जी के किस बयान पर पीड़िता के पिता भड़के?

Advertisement

Advertisement

()