The Lallantop

चिन्मय कृष्ण दास के बैंक अकाउंट फ्रीज, अब क्या हुआ है?

Bangladesh Iskcon News: आदेश दिया गया है कि Chinmoy Krishna Das और इस्कॉन से जुड़े अन्य 16 लोगों के बैंक अकाउंट से सभी प्रकार के लेनदेन को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया जाए.

Advertisement
post-main-image
चिन्मय कृष्ण दास की मुश्किलें और बढ़ीं | (फाइल फोटो)

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) पर एक और कार्रवाई हुई है. बांग्लादेश की सरकार ने उनके सभी बैंक अकाउंट फ्रीज करने का आदेश दिया है. गुरुवार, 28 नवंबर को इस्कॉन (Iskcon) से जुड़े 16 अन्य लोगों के खिलाफ भी यही आदेश जारी हुआ है.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी PTI  की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक - बांग्लादेश बैंक - की वित्तीय खुफिया इकाई (BFIU) ने देश की अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों को एक पत्र भेजा है. इसमें लिखा है कि इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक अकाउंट से सभी प्रकार के लेनदेन को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया जाए. यानी अगले एक महीने तक इनसे न कोई पैसा निकाल सके और ना ही इनमें डाल सके.

BFIU ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ये भी कहा है कि तीन दिनों के अंदर इन 17 लोगों के खातों की पूरी जानकारी भी उसे भेजी जाए. इसमें खातों से हुआ लेनदेन और इनसे जुड़े बिजनेस की जानकारी भी हो.

Advertisement
चिन्मय कृष्ण दास कौन हैं?

चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रमुख नेता और इस्कॉन चटगांव के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष हैं. उन्हें लोग चिन्मय प्रभु नाम से भी जानते हैं. वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सशक्त आवाज उठाते रहे हैं. बांग्लादेश में इस्कॉन के 77 से ज्यादा मंदिर हैं, और लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं.

चिन्मय कृष्ण दास अरेस्ट क्यों हुए?

चिन्मय कृष्ण दास पर आरोप लगे कि उन्होंने चटगांव में एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया. इसके बाद उन्हें देशद्रोह के आरोप में सोमवार, 25 नवंबर को गिरफ्तार किया था. बांग्लादेश की अदालत ने उन्हें अगले दिन जेल भेज दिया. इसके बाद चिन्मय दास के समर्थक सड़कों पर उतर आए और उग्र विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान उन पर BNP और जमात के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, जिसमें एक वकील की हत्या हो गई और करीब 50 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. 

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने हर जिले में शांतिपूर्ण सभाएं आयोजित कीं. हालांकि इन सभाओं पर चरमपंथी समूहों द्वारा हमले किए जाने का भी आरोप है.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, विदेश मंत्रालय क्या बोला?

Advertisement