चीन में एक 26 साल की महिला ने कथित तौर पर अपने शौक पूरे करने के लिए अपने दो बच्चों को बेच दिया. महिला का नाम हुआंग बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने पैसों के लिए ही बच्चों को जन्म दिया था. हालांकि पुलिस ने हुआंग के दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर लिया है. अब कोर्ट ने उसे पांच साल की सजा सुनाई है.
शौक पूरे करने के लिए एक-एक कर बेच दिए अपने बच्चे, मोबाइल में मिले तस्करी के चैट्स
महिला ने अक्टूबर 2020 में पहले बेटे को जन्म दिया. पैसे न होने और बच्चे के पिता के बारे में जानकारी न होने के कारण वो उस बच्चे की परवरिश नहीं कर पा रही थी. इस कारण उसने बच्चे को बेचने का फैसला लिया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, हुआंग को उसके माता-पिता ने गोद लिया था. लेकिन अच्छी देखभाल और एजुकेशन न मिलने के चलते वो कम उम्र में ही उनसे अलग रहने लगी. इस कारण हुआंग ने केवल प्राइमरी तक की पढ़ाई की.
हुआंग पहले साउथ चाइना के गुआंग्शी में रहती थी. बाद में वो फुजौ, फुजियान में रहने लगी. यहां वो छोटे-मोटे काम कर अपना गुजारा करती. इस बीच अक्टूबर 2020 में हुआंग ने पहले बेटे को जन्म दिया. पैसे न होने और बच्चे के पिता के बारे में जानकारी न होने के कारण वो उस बच्चे की परवरिश नहीं कर पा रही थी. इस कारण उसने बच्चे को बेचने का फैसला लिया.
हुआंग की मकान मालकिन वेई ने इस काम में उसकी मदद की. वेई ने अपने एक रिश्तेदार ली से मिलवाया. ली का परिवार बच्चा गोद लेना चाहता था. उसने हुआंग के बेटे को 45 हजार युआन (5 लाख 39 हजार रुपये) में खरीदा. आरोप है कि हुआंग ने यह पूरी रकम लाइव-स्ट्रीमिंग एंकरों को टिप देने में खर्च कर दी. टिप एक तरीका है जिसके जरिए लोग लाइव स्ट्रीम करने वाले एंकर या इन्फ्लुएंसर को सपोर्ट देते हैं और उनका अटेंशन पाते हैं.
कुछ समय में हुआंग के सारे पैसे खत्म हो गए. आरोप है कि इसके बाद उसने जानबूझकर कई लड़कों से संबंध बनाए ताकि होने वाले बच्चों को बेचकर पैसे कमाए जा सकें. ऐसा कर उसने साल 2022 में गुयू नाम के बेटे को जन्म दिया. गुयू को उसने एक ब्रोकर के जरिए 38 हजार युआन (लगभग 4 लाख 55 हजार रुपये) में बेचा. बाद में उसी ब्रोकर ने गुयू को 1 लाख 3 हजार युआन (12 लाख 35 हजार रुपये) में एक अन्य परिवार को बेच दिया.
हुआंग ने इस बार भी सारे पैसे लाइव स्ट्रीम में टिप देने, कपड़े खरीदने और बाकी शौक पूरे करने में खर्च कर दिए. इस बीच 13 अप्रैल, 2022 में पुलिस को हुआंग के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत मिली. जब पुलिस ने जांच की तो उन्हें मोबाइल में बच्चों की तस्करी से जुड़े चैट रिकॉर्ड्स मिले.
अप्रैल 2022 में ही पुलिस ने हुआंग के दोनों बच्चों का पता लगाया और उन्हें रेस्क्यू कर लिया. फिलहाल पुलिस ने उन्हें लोकल सिविक अथॉरिटी की देखरेख में रखा है. दोनों बच्चों को गोद लिया जाएगा.
बीती 8 जुलाई को, फुजौ जिन'आन डिस्ट्रिक्ट पीपल्स कोर्ट ने हुआंग को धोखाधड़ी और मानव तस्करी के आरोप में पांच साल दो महीने की जेल की सजा सुनाई. इसके अलावा हुआंग पर 30 हजार युआन (3 लाख 59 हजार रुपये) का जुर्माना लगाया गया. हुआंग के साथ उसकी मकान मालिक वेई को सात महीने और उसकी रिश्तेदार ली को नौ महीने की सजा सुनाई गई.
वीडियो: एयर इंडिया क्रैश को लेकर ALPA इंडिया ने पूरी जांच पर ही सवाल उठा दिए