पुडुचेरी में साल 2026 में चुनाव होने हैं. अभी तारीखों का ऐलान बाकी है. लेकिन केंद्रशासित प्रदेश में राजनीतिक तापमान अभी से बढ़ने लगा है. पिछले दिनों नई पार्टी बनाने वाले चार्ल्स मार्टिन (Charles Martin) ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अपनी निजी संपत्ति से पुडुचेरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है.
डेवलपमेंट के लिए अपनी जेब से 100 करोड़ रुपये देने को तैयार ये नेता हैं कौन?
Charles Martin लॉटरी किंग Santiago Martin के बेटे हैं. सैंटियागो मार्टिन की कंपनी 'फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज' ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 1368 करोड़ का चंदा राजनीतिक दलों को दिया था. चार्ल्स ने 14 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान किया है जो 2026 में होने वाले पुडुचेरी चुनाव में हिस्सा लेगी.


लाचिया जननायगा काची (LJK) पार्टी के नेता चार्ल्स मार्टिन ने चुनावी वादों की बौछार कर दी है. इनमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस किया गया है. महिलाओं के लिए उन्होंने छह कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है. चार्ल्स मार्टिन ने कहा,
पुडुचेरी सरकार ने महिलाओं को 2 हजार रुपये की मासिक मदद देने का वादा किया है, लेकिन पिछले तीन महीने से एक भी रुपया नहीं दिया है. मैं इस राशि को बढ़ाकर 4 हजार रुपये मासिक और 50 हजार सालाना करने की योजना बना रहा हूं.
उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं की शादी के अवसर पर 1 लाख रुपये और 10 ग्राम सोना देने का वादा किया. साथ ही उनको छह LPG सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा मार्टिन ने सत्ता में आने पर गर्भवती महिलाओं को 35 हजार रुपये, बच्चों के विकास के लिए स्वास्थ्य किट और बेसहारा और अविवाहित महिलाओं को हर साल 60 हजार रुपये देने की घोषणा की.
(LJK) पार्टी चीफ मार्टिन ने माताओं के लिए एजुकेशन फंड बनाने की भी बात की है. उन्होंने कहा,
पैरेंट्स बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने के लिए कर्ज लेकर भी काफी पैसा खर्च करते हैं. मैं सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने पर काम करूंगा और यदि पैरेंट्स बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजेंगे तो माताओं के खाते में 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.
मार्टिन ने महिलाओं के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक भागीदारी की भी बात की. उन्होंने स्थानीय निकाय और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित करने का भी वादा किया. चार्ल्स मार्टिन ने इन वायदों को पूरा करने में आने वाली लागत का भी जिक्र किया. बताया कि पुडुचेरी की जनसंख्या 12.5 लाख है, जिसमें 50.9 प्रतिशत महिलाएं हैं. इन वादों को पूरा करने में 1500 करोड़ का खर्च आएगा जोकि निश्चित तौर पर संभव है.
'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के बेटेचार्ल्स मार्टिन 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के बेटे हैं. सैंटियागो मार्टिन की कंपनी 'फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज' ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 1368 करोड़ का चंदा राजनीतिक दलों को दिया था.
चार्ल्स मार्टिन साल 2015 से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल थे. लेकिन स्थानीय नेतृत्व से मतभेद के बाद वो पार्टी से अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने मक्कल मंड्रम नाम का एक संगठन बनाया. इसके जरिए वो केंद्र शासित प्रदेश में अपना जनाधार बनाने की कोशिश कर रहे थे. 14 दिसंबर को इस संगठन को उन्होंने एक राजनीतिक दल में बदल दिया.
वीडियो: पुडुचेरी: नारायणसामी विश्वासमत से पहले दिए भाषण में BJP पर बुरी तरफ फायर हो गए!
















.webp)




.webp)
.webp)