The Lallantop

'चर्च में लोगों को निशाना बनाया जा रहा... ', क्रिसमस पर ईसाई समुदाय ने पीएम मोदी से बड़ी अपील की

क्रिसमस पर ईसाई समुदाय ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ये अपील की है. उन्होंने देशभर में ईसाइयों पर बढ़ते हमलों को लेकर गहरी चिंता और पीड़ा जताई है.

Advertisement
post-main-image
आर्कबिशप ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे संविधान की आत्मा को बहुत गहरी चोट पहुंचाती हैं. (फाइल फोटो- X)

भारत के कैथोलिक बिशप्स सम्मेलन (CBCI) के अध्यक्ष आर्कबिशप एंड्रयूज थजाथ ने ईसाई समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. क्रिसमस पर एंड्रयूज ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ये अपील की है. उन्होंने देशभर में ईसाइयों पर बढ़ते हमलों को लेकर गहरी चिंता और पीड़ा जताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

क्रिसमस पर की गई इस अपील में आर्कबिशप थजाथ ने कहा कि क्रिसमस का संदेश शांति, खुशी, आशा और सद्भाव का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा,

“शांति से कैरोल गाने वाले और विश्वासी लोग चर्चों में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा होते हैं, लेकिन उन्हें निशाना बनाया जाता है. इससे कानून का सम्मान करने वाले उन नागरिकों में डर फैल गया है, जो सिर्फ अपनी आस्था को शांति से मनाना चाहते हैं.”

Advertisement

आर्कबिशप ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे संविधान की आत्मा को बहुत गहरी चोट पहुंचाती हैं. संविधान हर भारतीय को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है. अपनी आस्था के अनुसार पूजा करने की आजादी, बिना किसी डर के अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का अधिकार भी देता है.

थजाथ ने पीएम से अपील करते हुए कहा,

"मैं विनम्रता और गंभीरता के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यों के सीएम और अन्य सभी से अपील करता हूं कि पूरे देश में कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और ईसाई समुदायों को सुरक्षा प्रदान करें. जिससे क्रिसमस सुरक्षा, एकता और आपसी सम्मान के माहौल में मनाया जा सके."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि भारत के संविधान की असली ताकत हमेशा उसकी विविधता में एकता से ही आई है.

TMC ने संदेश का स्वागत किया

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने आर्कबिशप के संदेश का स्वागत किया. TMC नेता ने इससे पहले बुधवार, 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर क्रिसमस से पहले ईसाइयों पर हो रहे हमलों को लेकर तीखा हमला बोला था. एक्स पर एक पोस्ट में ओ'ब्रायन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कथित तौर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी द्वारा चर्च परिसर के अंदर एक महिला के साथ मारपीट की जा रही थी. डेरेक ने लिखा,

"पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह, क्रिसमस के मौसम में ऐसी घटनाओं पर आपकी खामोशी बहुत तेज सुनाई दे रही है. आपको और आपके लोगों को शर्म आनी चाहिए."

x
डेरेक का पोस्ट.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भाजपा जबलपुर की उपाध्यक्ष अंजू भार्गव पुलिस के सामने एक दृष्टिबाधित महिला पर चिल्ला रही हैं और गाली-गलौज कर रही हैं.

वीडियो: संसद में आज: 'जी राम जी' बिल पर मचा बवाल, आधी रात किन लोगों ने दिया धरना?

Advertisement