The Lallantop

'ये उम्मीद कैसे कर ली?' चंद्रबाबू नायडू ने साफ किया, उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट करेंगे

चंद्रबाबू नायडू ने विपक्ष पर सवाल दाग दिया कि जब उनके पास बहुमत नहीं है तो उम्मीदवार क्यों खड़ा कर दिया.

Advertisement
post-main-image
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाडयू. (Photo: Reuters)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने साफ कर दिया है कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के साथ ही रहेंगे. विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना के मूल निवासी रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को ‘विपक्ष का मास्टरस्ट्रोक’ बताया जा रहा था. कहा जा रहा था कि रेड्डी की उम्मीदवारी चंद्रबाबू नायडू की असमंजस में डाल सकती है. लेकिन नायडू ने इन कयासों को खारिज कर दिया है. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामले पर बोलते हुए सीएम नायडू ने कहा,

'विपक्ष आखिर कैसे उम्मीद कर सकता है? हम पहले से ही गठबंधन में हैं. ऐसे में यह कैसे संभव है कि हम किसी और उम्मीदवार का समर्थन करें? तेलुगु देशम पार्टी तेलुगु समुदाय के लिए है. वह अलग मुद्दा है. लेकिन हम गठबंधन में हैं. हमारी पार्टी के पास आचार-नीति और विश्वसनीयता है. पिछले पांच दशकों में हमने यह भरोसा बनाया है. मेरी स्थिति आप शुरुआत से जानते हैं, यह अभी की बात नहीं है.'

Advertisement

इतना ही नहीं नायडू ने विपक्ष पर सवाल दाग दिया कि जब उनके पास बहुमत नहीं है तो उम्मीदवार क्यों खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा,

'अगर कोई उम्मीदवारों की तुलना करे, तो सीपी राधाकृष्णन सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं और सभी को उनका समर्थन करना चाहिए. यह एक बहुत ही गरिमापूर्ण पद है, और अगर बहुमत हमारे साथ है तो हम आराम से जीतेंगे. विपक्ष ने दूसरा उम्मीदवार क्यों उतारा? क्या यह ज़रूरी था? यह उनकी राजनीति है. लेकिन हम यहां राजनीति नहीं कर रहे. हमारे पास बहुमत है और हम आसानी से जीतने जा रहे हैं.'

विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के सामने उतारा है. जब राधाकृष्णन की उम्मीदवारी की जेपी नड्डा ने घोषणा की तब भी ऐसी ही बातें कही गई थीं. तब भी ये कहा गया कि राधाकृष्णन की उम्मीदवारी विपक्ष में फूट डाल सकती है. राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुख रखते हैं. कहा जाने लगा कि स्टालिन की पार्टी DMK को मुश्किल में डाल देगा. 

Advertisement

हालांकि, अब तक DMK की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन बी सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद ये साफ है कि DMK के सामने अब कोई असमंजस नहीं है.

वीडियो: NDA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार

Advertisement