हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने रैपिडो ऐप से कैब बुक की थी. ऑफिस से घर लौटते समय कैब ड्राइवर ने कथित तौर पर उसके साथ कहासुनी की, और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया. ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर महिला को उतरने के लिए भी मजबूर कर दिया. डरी और गुस्साई महिला ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो रोते हुए घटना के बारे में बता रही है. वीडियो में वो रैपिडो कंपनी से सवाल करती नजर आ रही हैं कि ऐसे ड्राइवरों को कैसे रखा जा रहा है.
महिला ने वॉल्यूम कम करने को कहा, रैपिडो ड्राइवर ने बीच सड़क उतार दिया, गिरफ्तार
Gurugram, Haryana: महिला ने दावा किया कि वो थाने गई, लेकिन वहां किसी ने FIR नहीं लिखी. इसके बाद अगले दिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला दर्ज कराया.


इंडिया टुडे से जुड़े नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार, 15 दिसंबर 2025 की शाम की है. महिला यात्री ने ऑफिस से घर लौटने के लिए रैपिडो ऐप से कैब बुक की थी. महिला के अनुसार, यात्रा के दौरान ड्राइवर तेज आवाज में गाने बजा रहा था. स्टारगर्ल ऑन द गो नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किए वीडियो में महिला ने बताया,
“मैंने ऑफिस से घर के लिए कैब बुक की थी. कैब आई और मैं बैठ गई. मैं किसी से उस वक्त फोन पर बात कर रही थी. कैब के अंदर बहुत तेज गाने बज रहे थे. तभी मैंने ड्राइवर से रिक्वेस्ट की कि वॉल्यूम कम कर लो, पर उन्होंने नहीं की. दूसरी बार बोला, तभी भी नहीं सुना.”
महिला ने आगे बताया कि जब उन्होंने तीसरी बार आवाज कम करने के लिए बोला तो ड्राइवर ने उन्हें गालियां दीं. महिला ने बताया,
“ड्राइवर ने मुझे धमकी दी. बोला कि ‘तू मुझे बताएगी कि क्या करना है… फोन पर बात करनी है तो अपने बाप की गाड़ी में करना, चल निकल यहां से.’ उसके बाद मैंने पूछा कि ऐसे कैसे बात कर रहे हो मुझसे. रात हो रही है आपको मुझे घर छोड़ना ही होगा. तो उसने मेरी बात नहीं सुनी. मुझे गाड़ी से उतरने को बोल दिया.”
महिला ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने कैब ड्राइवर से दूसरी कैब बुक करने की बात कही. और कहा कि जब कैब आ जाएगी, तो वो उतर के चली जाएंगी. ये बात सुनते ही कैब ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी. महिला ने बताया,
महिला का दावा, पुलिस ने FIR कराने से रोका“ड्राइवर ने मेरी बात सुनते ही कार आगे बढ़ा दी. वो बोला कि अब तुझे बताता हूं. वो कार कहीं और भगाने लग गया. तभी मैंने उसे कार रोकने को बोला. मैं जैसे ही वहां उतरी, तो वो ड्राइवर भी कैब के बाहर आ गया. मुझे डराने लग गया. ”
ठंड और अंधेरे में खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए महिला ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद मांगी. महिला ने दावा किया कि वो थाने गईं, लेकिन वहां किसी ने FIR नहीं लिखी. महिला ने बताया,
“थाने में मुझे पुलिस की तरफ से कई बार बोला गया कि मैं FIR ना दर्ज कराऊं. उन्होंने बोला कि वो पूरी रात उसको जेल में रखेंगे, उसे पीटेंगे. अगले दिन मैंने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस फाइल किया.”

घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. लोगों ने महिला के साहस की तारीफ की और रैपिडो जैसे कैब ऐप्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.
महिला के दावों के बाद पुलिस ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की गई थी. आरोपी ड्राइवर को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर-50 थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 और 79 के तहत FIR दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज के रूप में हुई, जो रोहतक जिले के बहनी महाराजपुर गांव का निवासी है.
पूछताछ में पंकज ने कबूल किया कि गाने की आवाज कम करने और फोन पर बात करने को लेकर महिला से कहासुनी हुई, जिसके चलते उसने ऐसा किया. पुलिस ने ड्राइवर की कैब कब्जे में ले ली है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Cab Driver ने AC चलाने से किया मना, Cap और Sweater पहने शख्स के Viral Video पर बहस














.webp)






