The Lallantop

मध्यप्रदेश के शख्स ने पत्नी के प्यार में बनवाया एक और 'ताजमहल', एकदम असली लगता है

एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल के हूबहू दिखने वाला घर बनवाया है. अंदर से ये एक 4 BHK घर है जिसे मकराना मार्बल से बनाया गया है. इसी मार्बल का इस्तेेमाल आगरा के असली ताजमहल को बनाने में किया गया था.

Advertisement
post-main-image
बाई ओर ताजमहल की तरह दिखने वाला घर वहीं दाई ओर घर के ऑनर आनंद प्रकाश चौकसे उनकी पत्नी मंजूषा और इंफ्लूएंसर प्रियम सरस्वत. (तस्वीर : सोशल मीडिया))

कहते हैं शाहजहां को ताजमहल का नक्शा सपने में आया था. उस वक्त के कारीगरों, आर्किटेक्ट ने खूब नक्शे सुझाए, लेकिन शहंशाह को कुछ पसंद नहीं आया. ख्वाब जैसी तामीर के लिए नक्शा भी शायद ख्वाब से ही आना था. लेकिन उस वक्त पेटेंट सिस्टम नहीं था. इसलिए शहंशाह सलामत इस बेमिसाल इमारत पर अपना एकाधिकार नहीं रख पाए. तभी तो आगरा के ताजमहल जैसी एक इमारत मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बनवा दी गई है.

Advertisement

यहां एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल के हूबहू दिखने वाला घर बनवाया है. अंदर से ये एक 4 BHK घर है जिसे मकराना मार्बल से बनाया गया है. इसी मार्बल का इस्तेेमाल आगरा के असली ताजमहल को बनाने में किया गया था. हाल में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रियम सरस्वत ने इस घर का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया जिससे ये घर दोबारा चर्चा में आ गया.

BBC में छपी खबर के मुताबिक, इस घर को बिजनेसमैन आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे को गिफ्ट किया था. हालांकि उन्होंने घर को शहर और यहां के लोगों के लिए भी एक तोहफा बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस घर को बनाने में तीन साल का समय और दो करोड़ रुपये की लागत आई.

Advertisement

आनंद ने बताया कि ताजमहल की बनावट को समझने के लिए वे कई बार आगरा गए, साथ ही इंटरनेट पर मौजूद ताजमहल के कई 3D इमेज भी खंगाले ताकि घर को वैसा ही बनाया जा सके. हालांकि उनके घर का आकार असली ताजमहल का एक तिहाई है. इस घर के अंदर दीवारों और फर्श पर बारीक फूलों की नक्काशी हुई है. इसमें दो बेडरूम, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है.

चौकसे ने बताया कि भले ही घर को ताजमहल की ही तरह बनाया गया है लेकिन इसका अंदरूनी डिजाइन पूरी तरह इस्लामिक नहीं है. इसमें आधुनिक सोफे और पर्दों का इस्तेमाल हुआ है. चौकसे बताते हैं,

“लोग यहां लॉन में घूमने और फोटो खींचने आते हैं. कई बार लोग अपनी प्री-वेडिंग शूट भी यहां करवाने आते हैं. मैं उन्हें रोकता नहीं, क्योंकि हमारे शहर में सब एक-दूसरे को जानते हैं. मेरा घर सबके लिए खुला है. हालांकि, हर किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है.”

Advertisement

आनंद का ये घर 50 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है जिसमें एक स्कूल और हॉस्पिटल भी है. वो बताते हैं कि उन्होंने इंजीनियरिंग और उनकी पत्नी ने मेडिकल की पढ़ाई छोड़ इस स्कूल को बनवाया है. इसमें 2200 बच्चे पढ़ते हैं.

बीती 14 जून को प्रियम सरस्वत ने इस घर का दौरा किया था. इसके वीडियो में वो बताते हैं,

“यह शानदार घर मध्यप्रदेश में इंदौर के नजदीक बना है. इसे सभी के बीच प्यार के प्रतीक के रूप में बनाया गया है. वास्तव में इसे एक अच्छे उद्देश्य के लिए बनाया गया है.”

प्रियम सरवत के इस वीडियो को अब तक 7 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है. घर का नजारा देखने के बाद सोशल मीडिया पर इमरान नाम के यूजर ने लिखा, "अंकल का दिल उनके महल से भी सुंदर है."

cms
लोगों के रिएक्शन.

‘ब्यूटी बीस्ट’ नाम की एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "अंकल मुझे गोद ले लीजिए."

cms
लोगों के रिएक्शन.

तन्मय नाम के यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “मजदूरों के हाथ ठीक हैं?”

cms
लोगों के रिएक्शन.

चंचल ने इंप्रेस होते हुए भगवान से प्रार्थना की, "भगवान एक ऐसा ही पति, मुझे भी फेंक के मारिए."

 

cms
लोगों के रिएक्शन.

ज्यादात्तर लोगों ने आनंद की बातों को उनके घर से ज्यादा तरजीह दी. और इस कपल की तारीफ की. BBC की खबर के मुताबिक, हालांकि आनंद से पहले साल 2013 में उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड ऑफिसर ने अपनी पत्नी की याद में ताजमहल जैसा घर बनवाया था.

यहां बता दें कि असली ताजमहल घर नहीं है, बल्कि मकबरा है जिसे मुगल शहंशाह शाहजहां ने अपनी सबसे अजीज बेगम मुमताज की मौत के बाद बनवाया था.

वीडियो: कांतारा की शूटिंग एक बार फिर रुकी, क्रू मेम्बर्स की नाव पलटी

Advertisement