यूपी के अयोध्या में शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हा-दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शादी की धूमधाम के बीच अचानक मातम पसर गया. एक ही कमरे में दोनों की लाशें बरामद की गईं. दुल्हन को विदा कर लाया गया था और प्रीतिभोज की तैयारी चल रही थी. तभी दुल्हा-दुल्हन की मौत का पता चलते ही पूरा परिवार गम में डूब गया. बताया जा रहा है कि रात में फोन पर एक मैसेज आया था और सुबह दोनों की लाश मिली. घटना की वजह का पता नहीं चल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शादी की पहली रात दूल्हा-दुल्हन कमरे में गए, फिर एक मोबाइल मैसेज आया, अगली सुबह दोनों के शव मिले
अयोध्या के रहने वाले प्रदीप कुमार की शादी शिवानी नाम की लड़की से हुई थी. दुल्हन की विदाई कर उसे ससुराल लाया गया. घर में जश्न का माहौल था. अगले दिन प्रीतिभोज की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इस खुशी के माहौल को अचानक एक दर्दनाक खबर ने गम में बदल दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े मयंक शुक्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या के रहने वाले प्रदीप कुमार की शादी 7 मार्च को शिवानी नाम की लड़की से हुई थी. 8 मार्च को दोपहर 1 बजे दुल्हन की विदाई कर उसे ससुराल लाया गया. घर में जश्न का माहौल था, और अगले दिन प्रीतिभोज की तैयारी की जा रही थी. घर में टेंट लग रहा था, मेहमान ठहरे हुए थे और कुछ आने वाले थे. लेकिन इस खुशी के माहौल को अचानक एक दर्दनाक खबर ने गम में बदल दिया.
शादी के अगले दिन सुबह जब परिवारवालों ने दूल्हा-दुल्हन के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर देखा गया तो अंदर का नजारा भयावह था. सामने दुल्हा और दुल्हन के शव थे.
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शुरुआती रिपोर्ट में यह सामने आया कि संभवतः शिवानी की मौत गला दबाने से हुई थी. इससे आशंका जताई गई कि कहीं प्रदीप ने पत्नी की हत्या कर बाद में अपनी भी जान ले ली. पुलिस हर ऐंगल से मामले को देख रही है.
घटना के बाद यह चर्चा भी तेज हो गई कि रात 11:43 बजे प्रदीप के मोबाइल पर कोई मैसेज आया था, जिसके बाद यह घटना घटी. परिवार के लोगों का कहना है कि वे रात 12 बजे तक जाग रहे थे, लेकिन उसके बाद क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
वीडियो: 'यूपी में इलाज होगा' , औरंगजेब को मानने वालों को क्या चेतावनी दे गए सीएम योगी?