The Lallantop

ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर ने इंस्टा अकाउंट डिलीट किया

मैथ्यूस ने ऑनलाइन हैरेसमेंट की वजह से अपना इंस्टा अकाउंट हटा दिया है.

Advertisement
post-main-image
फोटोग्राफर को ऑनलाइन हैरसमेंट का सामना करना पड़ा. (फोटो- इंडिया टुडे)

ब्राजीलियन हेयरड्रेसर और पूर्व मॉडल लेरिसा नेरी की एक तस्वीर भारत में बीते दो दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में इस तस्वीर का बार-बार इस्तेमाल किया गया था. उनके इस आरोप के बाद लेरिसा नेरी और उनकी तस्वीर ने भारत में हंगामा मचाया हुआ है. लेरिसा साफ कर चुकी हैं कि उनका भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है और वो नहीं जानतीं कि ये तस्वीर कहां और कैसे इस्तेमाल हुई. और अब खबर है कि इस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर मैथ्यूस फेरोरो ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यूस ने ऑनलाइन हैरेसमेंट की वजह से अपना इंस्टा अकाउंट हटा दिया है. लेरिसा के साथ उनका नाम भी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, जिस प्लेटफॉर्म से लेरिसा की तस्वीर बार-बार अपलोड की गई, वहां उसके फोटोग्राफर के रूप में मैथ्यूस का नाम दर्ज था. यहां एक कनफ्यूजन क्लियर करना भी जरूरी है. राहुल गांधी ने अपने दावे में फोटो वाली महिला का नाम मैथ्यूस फेरेरो बता दिया था. बाद में क्लियर हुआ कि असल में मैथ्यूस फोटोग्राफर का नाम है.

मैथ्यूस ने साल 2017 में ये तस्वीर क्लिक की थी. इंडिया टुडे से जुड़ीं शिप्रा पराशर की रिपोर्ट के मुताबिक फेरेरो बेलो होरिजोंटे शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने महिला की सहमति से ही तस्वीर खींची थी. इसके बाद इसे स्टॉक प्लेटफॉर्म्स Unsplash और Pexels पर फ्री डाउनलोड के लिए अपलोड कर दिया गया था. इसका टाइटल "Woman Wearing Blue Denim Jacket" है.

Advertisement

लेरिसा ब्राजील के मिनास गेरैस की रहने वाली हैं. वो मॉडलिंग छोड़ चुकी हैं और अब पेशे से एक हेयरड्रेसर हैं. राहुल के आरोप के बाद उन्हें भारत से कई लोगों को फोन कॉल और मेसेज आए. फेरेरो के साथ भी ऐसा हुआ. लेकिन उनका दावा है कि उन्हें ऑनलाइन हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा. फेरेरो ने बताया,

"मेरे सारे अकाउंट हैक कर लिए गए. बहुत सारे अजीब लोग तरह-तरह की बातें कह रहे थे."

आखिरकार, फेरेरो ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. 

Advertisement

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में 'हरियाणा चुनाव में धांधली' का बड़ा दावा किया, बाद में क्या सामने आया?

Advertisement