The Lallantop

'ससुराल में डर का माहौल' बॉडीबिल्डर दुल्हन के ब्राइडल लुक को देेखकर लोग हैरान, वीडियो वायरल

Bodybuilder Bride: आम-तौर पर दुल्हन जिस तरह अपनी शादी के मौके पर फोटोशूट कराती है, ये उससे थोड़ा अलग हटकर है. तस्वीरों में नीले-पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहने दुल्हन के डोले-शोले दिखाई दे रहे हैं.

post-main-image
बॉडीबिल्डर दुल्हन का ब्राइडल लुक इंटरनेट पर हुआ वायरल (फोटो: @chitra_purushotham)

कर्नाटक की फेसम बॉडीबिल्डर और फिटनेस ट्रेनर चित्रा पुरुषोत्तम इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं (Bodybuilder Bride). वजह है उनकी शादी की वायरल तस्वीरें. जिसमें वे ब्राइडल फोटोशूट के दौरान अपनी भारी-भरकम मसल्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें उनकी शादी के दिन की हैं. तस्वीरों में नीले-पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहने दुल्हन के बाइसेप्स दिखाई दे रहे हैं.

क्या है वीडियो में?

चित्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@chitra_purushotham) से ये वेडिंग लुक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 37 मिलियन (3.7 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में चित्रा को दुल्हन की तरह सजते हुए और फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को गोल्ड जूलरी, कमरबंद, मांग टीका, झुमके और चूड़ियों से पूरा किया है. आम-तौर पर दुल्हन जिस तरह अपनी शादी के मौके पर फोटोशूट कराती है, ये उससे थोड़ा अलग हटकर है.  

इस वीडियो को शेयर करते हुए चित्रा ने कैप्शन लिखा, "Mindset is Everything". इस वीडियो को रेडिट (Reddit) समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर शेयर किया गया है. चित्रा लंबे वक्त से अपने प्रेमी किरण राज के साथ रिलेशनशिप में थीं. अब दोनों ने शादी कर ली है. चित्रा ने किरण राज के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद हो रही थी विदाई, किडनैपर्स आए और दुल्हन को अगवा कर ले गए

क्या बोले यूजर्स?

वीडियो वायरल होने के बाद से कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,

‘महिलाओं में भी ऐसी इच्छा शक्ति होती है. आपने मिसाल पेश की है.’ 

bodybuilder bridal
(फोटो: @chitra_purushotham)

वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट बॉक्स में चित्रा की तारीफ करते हुए लिखा,

‘यही वह चीज है, जो हर महिला के पास होनी चाहिए.’

Bodybuilder Bride
(फोटो: @chitra_purushotham)

एक यूजर ने लिखा, “ससुराल में डर का माहौल है.” 

Bodybuilder Bride
(फोटो: @chitra_purushotham)

चित्रा पुरुषोत्तम की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि उन्होंने मिस इंडिया फिटनेस एंड वेलनेस, मिस साउथ इंडिया, मिस बेंगलुरु और मिस मैसूर वोडेयार समेत कई खिताब जीते हैं. वे मिस कर्नाटक के टॉप फाइव में भी जगह बना चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 130,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

वीडियो: दुल्हे ने नशे में दोस्त को पहना दी वरमाला, दुल्हन ने मारा थप्पड़