The Lallantop
Advertisement

शादी के बाद हो रही थी विदाई, किडनैपर्स आए और दुल्हन को अगवा कर ले गए

विक्रम ने बताया कि किडनैपर्स स्कॉर्पियो में सवार थे. उन लोगों ने अशोक नगर से ही उनका पीछा करना शुरु कर दिया था. पहले उनकी गाड़ी को गुना के गादेर इलाके में रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बाद नेशनल हाइवे-46 रुठियाई चौकी के आगे किडनैपर्स ने गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और पीछे पल्सर बाइक लगा दी.

Advertisement
Bride Kidnapped
विदाई के तुरंत बाद दुल्हन का अपहरण (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 01:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के गुना में दुल्हन की विदाई के बाद उसका अपहरण हो गया. दुल्हन अपने पति विक्रम नायक के साथ पहली बार अपने ससुराल जा रही थी. तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर दूल्हे को मारा और दुल्हन को अपनी गाड़ी में बिठा ले गए. अब इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर दुल्हन को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ा लिया है. इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े सुनील जोशी के मुताबिक, विक्रम नायक की शादी शनिवार, एक मार्च के दिन हुई. बारात राजस्थान के सवाई माधोपुर से गुना के अशोक नगर आई हुई थी. रविवार दो मार्च के दिन दुल्हन की विदाई हुई. इस दौरान कार में ड्राइवर, दूल्हा-दुल्हन के अलावा दुल्हन की दादी और मौसी थे. एक रस्म अदा के करने के लिए वो भी कार में मौजूद थे.

विक्रम ने बताया कि किडनैपर्स के पास स्कॉर्पियो थी. उन्होंने अशोक नगर से ही हमारा पीछा करना शुरू कर दिया था. पहले हमारी गाड़ी को गुना के गादेर इलाके में रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. 

इसके बाद नेशनल हाइवे-46 रुठियाई चौकी के थोड़ा आगे किडनैपर्स ने हमारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और पीछे से पल्सर बाइक लगा दी. स्कॉपियो से सात-आठ लोग उतरे और उन्होंने चाकू से गाड़ी के ग्लास तोड़ दिए. उन्होंने विक्रम की पिटाई की और टायरों की हवा निकाल दी. इसके बाद वो दुल्हन को अपनी गाड़ी में बिठाकर भाग निकले.

इसे भी पढ़ें - IIT बाबा ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस पहुंची तो गांजा के साथ पकड़े गए

हमले के तुरंत बाद विक्रम ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने जानकारी मिलते ही नाकाबंदी की और देवास के पास से पांच आरोपियों को पकड़ा.और साथ ही दुल्हन को बरामद किया. राघौगढ़ SDOP दीपा डुडवे ने बताया कि जिस गाड़ी से किडनैपिंग हुई उसमें GPS लगा था. जिसकी सहायता से पुलिस ने किडनैपर्स को पकड़ा. 

पुलिस ने बताया कि वो देवास से पैदल भाग रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ा. इस दौरान दो किडनैपर्स भाग निकले. पुलिस ने जिन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनमें से चार इंदौर और एक देवास का है. उनके नाम अभिषेक, रोहित, संजय, तुषार और नीरज  है, सभी 25 साल से कम उम्र के हैं. मामले की जांच अभी जारी है.

वीडियो: ब्यावर में हिंदू लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल कांड में विरोध प्रदर्शन जारी, क्या खुलासे हुए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement