एक कंपनी की सोशल मीडिया टीम के लोगों ने, कंपनी के ही सोशल मीडिया हैंडल से, कंपनी के ही खिलाफ पोस्ट कर दिया. वजह, कंपनी से समय पर सैलरी न मिलना. पोस्ट में बताया गया कि कंपनी 6 महीने पहले ही बंद हो चुकी है. ऐसे में आपके पैसे वापस मिल जाएं, ऐसी उम्मीद मत लगाइए.
'चार महीने से सैलरी नहीं आई...', सोशल मीडिया टीम ने अपनी ही कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया
कंपनी के X अकाउंटर पर सोशल मीडिया टीम ने लिखा- 'कंपनी के फाउंडर ने ही फ्रार्ड किया था.'


कंपनी का नाम है, ब्लू स्मार्ट. जो इलेक्ट्रॉनिक कैब सर्विस दिया करती थी. ये कंपनी फरवरी 2025 से बंद है. कंपनी का पूरा तियां-पांचा बताएं, इससे पहले उस X पोस्ट के बारे में जान लेते हैं, जिसे लेकर हल्ला कटा हुआ है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा,
ब्लूस्मार्ट कंपनी फरवरी, 2025 में बंद हो चुकी है. कंपनी के फाउंडर्स ने ही फ्रार्ड किया था. अपने वॉलेट के पैसे वापस मिलने की उम्मीद मत कीजिए. हाल ऐसा है कि कर्मचारियों को भी 4 महीने का वेतन नहीं मिला है. सोशल मीडिया पर मैसेज करने का कोई मतलब नहीं है.

खबर लिखे जाने तक करीब पांच लाख लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं. पोस्ट को देखकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मसलन, कहा जा रहा है कि आम जनता कंपनी की सोशल मीडिया टीम को मैसेज कर के अपने फंसे पैसे मांग रही थी. जिससे थक-हारकर सोशल मीडिया टीम के ही किसी कर्मचारी ने कंपनी का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया. ऐसे ही कुछ कयासबाजियों पर गौर कीजिए. नीतीश शाह नाम के यूजर ने लिखा-
Lesson: कंपनी के सोशल मीडिया मैनेजर को हमेशा समय से पैसे पूरे देने चाहिए. वर्ना ऐसा ही हाल हो जाएगा.

स्वाती साहा नाम की यूजर लिखती हैं,
सोशल मीडिया मैनेजर की कम चर्चित भूमिका की ताकत.

एक दूसरे यूज़र ने लिखा
एक प्रयास को इस तरह से असफल होते देखना दुखद है. कम से कम इंटर्न ने तो अंत में हंसी उड़ाई.

एक अन्य यूजर ने लिखा
क्या है BluSmart की कहानी?सोचिए लोग कितना परेशान होंगे कि उन्होंने अपने करियर को दांव पर लगाकर, इस तरह पब्लिकली अपना गुस्सा जाहिर किया.
ब्लू स्मार्ट एक इलेक्ट्रॉनिक कैब सर्विस कंपनी थी. 2019 में बनी इस कंपनी ने एक समय ओला और उबर को टक्कर देनी शुरू कर दी थी. लेकिन 2024 आते-आते कंपनी का बुरा दौर शुरू हो गया. कंपनी घाटे में जाने लगी. करोड़ों का नुकसान हुआ. ब्लू स्मार्ट के ठप होने के चलते बताया गया कि कंपनी को 50 मिलियन डॉलर यानी 415 करोड़ रुपए की जरूरत है. जिसे जमा करने में कंपनी असमर्थ है. इसके बाद ब्लू स्मार्ट की तरफ से यूजर्स को एक मैसेज आया. जिसमें उन्हें बताया गया कि बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कहानी Zoho के सिक्योरिटी गार्ड की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2019 में ब्लूस्मार्ट में 3 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ 61 लाख का निवेश किया था. वहीं, कंपनी में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने लगभग 5 करोड़ का निवेश किया है. वहीं, 2022 में धोनी कम्पनी के साथ ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी शामिल हुए थे.
बाद के समय में सेबी ने कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को मार्केट से बैन कर दिया. जब कंपनी बंद थी, तो कंपनी की ओर से कहा गया था कि अगर 90 दिनों के अंदर सेवाएं शुरू नहीं हो पाती हैं, तो यूजर्स के वॉलेट में पड़ा बैलेंस वापस हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वीडियो: एक्सेंचर कंपनी ने अपने 1 बिलियन डॉलर बचाने के लिए हज़ारों लोगों को नौकरी से निकाला