वेस्टइंडीज ने बारबाडोस टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर फिर सवाल उठाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान कई फैसले विवादित थे. अब इसे लेकर कप्तान रोस्टन चेज (Roston Chase) ने अंपायरों पर निशाना साधा है. सेकेंड इनिंग में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के फाइफर के दम पर तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 159 रनों जीत लिया. हालांकि, चेज का मानना है कि मेजबानों को मैच में खराब अंपायरिंग का भारी खामियाजा उठाना पड़ा.
वेस्टइंडीज के कप्तान ने अंपायर्स पर साधा निशाना, बोले- 'उनकी वजह से हमारा करियर'
वेस्टइंडीज ने बारबाडोस टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर फिर सवाल उठाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान कई फैसले विवादित थे. अब इसे लेकर कप्तान Roston Chase ने अंपायरों पर निशाना साधा है.

मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी (Daren Sammy) मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) से मिलने गए थे. उन्होंने अंपायरिंग में कंसिस्टेंसी की अपील की थी. वेस्टइंडीज का खेमा जिन फैसलों पर सवाल उठा रहा है, वो रोस्टन चेज और शाई होप के विकेट को लेकर था. दरअसल, थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक (Adrian Holdstock) ने चेज को LBW आउट दे दिया था, जबकि रिप्ले में इनसाइड एज की संभावना लग रही थी. वहीं, शाई होप (Shai Hope) को एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने शानदार कैच लपककर आउट किया था. लेकिन रिप्ले में देखकर लगा कि ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर ने क्लीन कैच नहीं पकड़ा है. इससे पहले, मैच के पहले दिन ट्रैविस हेड (Travis Head) का कैच विंडीज कीपर ने पकड़ लिया था, लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया था.
चेज ने क्या कुछ कहा?Cricinfo के अनुसार, चेज ने मैच के बाद रिपोर्टर्स से कहा,
ये मैच मेरे लिए बहुत फ्रस्ट्रेटिंग था. हमने ऑस्ट्रेलिया को काफी कम स्कोर पर आउट कर दिया था. हम इससे बहुत खुश थे. लेकिन, इसके बाद मैच में इतने सारे विवादास्पद फैसले हुए और एक भी हमारे फेवर में नहीं गया. मतलब, एक प्लेयर के तौर पर आप अपना बेस्ट देते हैं, लेकिन कुछ आपके पक्ष में नहीं जा रहा.
उन्होंने आगे कहा,
ये काफी निराशाजनक है. एक सेट बैटर विकेट पर क्या कर सकता है आपने देखा है. इस विकेट पर सेट होना मुश्किल है, लेकिन एक बार आप सेट हो जाओ तो रन बनाना आसान हो जाता है. मैं और होप दोनों सेट हो चुके थे, लेकिन दोनों गलत फैसले का शिकार हो गए. इसने मैच को बहुत प्रभावित किया. हम ऑस्ट्रेलिया को बड़ी लीड दे सकते थे.
ये भी पढ़ें : कप्तान शुभमन गिल पर भड़के अश्विन, बोले- 'शार्दुल को इंग्लैंड क्यों ले गए थे?'
चेज के अनुसार, मैच के दौरान जब खिलाड़ियों से कोई गलती होती है तो उन पर कार्रवाई हो जाती है. हालांकि, अंपायर्स के साथ ऐसा नहीं होता है. उनके अनुसार, अंपायर्स के लिए भी नियम सख्त होने चाहिए. रोस्टन ने आगे कहा,
ये जाहिर है कि कोई भी ऐसे फैसले से खुश नहीं होगा. आप जीतने के लिए खेलते हो, अपना बेस्ट देते हो और ऐसी अंपायरिंग देखकर लगता है कि सब आपके खिलाफ हैं. ये प्लेयर्स के लिए बहुत फ्रस्ट्रेटिंग होता है क्योंकि जब हमसे कोई गलती है हमें कड़ी सजा मिलती है. लेकिन, ऑफिशियल्स पर कोई कार्रवाई नहीं होती. वो गलत फैसले भी दे देते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता. कई बार एक गलत फैसला किसी का करियर खराब कर सकता है. मुझे लगता है कि नियम सब के लिए बराबर होना चाहिए. अगर खिलाड़ी नियम तोड़ें तो उन पर फाइन लगता है तो ऐसे फैसले देने वाले अंपायर्स पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
मैच में फैसलों पर खुलकर विरोध करने के लिए कप्तान रोस्टन चेज और डैरन सैमी दोनों पर ICC की ओर से कार्रवाई हो सकती है. दोनों ने सार्वजनिक रूप से मैच ऑफिशियल्स पर सवाल उठाए हैं
वीडियो: 'जब तक बुमराह बॉलिंग नहीं कर लेते...', स्टुअर्ट ब्रॉड का कौन सा प्रेडिक्शन सच हो गया?