The Lallantop

'सिंधु जल संधि छेड़ी तो युद्ध होगा', मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो की भारत को खुली धमकी

Pakistan Peoples Party के अध्यक्ष Bilawal Bhutto ने धमकी दी है कि भारत अगर सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है तो दोनों देशों के बीच युद्ध के हालात पैदा हो सकते हैं. इससे पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी.

Advertisement
post-main-image
बिलावल भुट्टो पहले भी इस तरह के विवादित बयान देते रहे हैं. (AP)

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर (Asim Munir) के बाद अब बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने भी भारत को युद्ध की धमकी दी है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष भुट्टो ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि में किसी तरह का बदलाव करता है, तो दोनों देशों के बीच हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं और भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी.

Advertisement

सिंध प्रांत के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा,

 नरेंद्र मोदी सरकार की कार्रवाइयों से पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है. यह जरूरी है कि हम एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी आक्रामक नीतियों के खिलाफ खड़े हों.

Advertisement

बिलावल भुट्टो ने कहा कि सिंधु नदी के पानी को पाकिस्तान से दूर मोड़ना देश के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता, खासकर सिंध पर हमला है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत सिंधु नदी जल संधि को स्थगित करता रहा या इस पर डैम बनाने की कोशिश की, तो पाकिस्तान के पास युद्ध पर विचार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

PPP प्रमुख भुट्टो ने कहा,

तुम लोग (पाकिस्तानी) इतने ताकतवर हो कि युद्ध करके सभी छह नदियों को वापस ला सकते हो. हमने युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन अगर आप सिंधु पर हमला करने की सोच रहे हैं, तो जान लो कि पाकिस्तान के हर प्रांत के लोग आपसे लड़ने के लिए तैयार हैं. और यह एक ऐसा युद्ध है जिसे आप निश्चित रूप से हारेंगे. हम झुकेंगे नहीं.

Advertisement

बिलावल भुट्टो की यह टिप्पणी पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा परमाणु युद्ध की चेतावनी देने के एक दिन बाद आई है. जनरल मुनीर ने धमकी दी थी कि यदि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश को अस्तित्व का खतरा हुआ, तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देंगे.

ये भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर: सिंधु नदी में 'भारत का खून बहाने' वाले बिलावल भुट्टो अब क्या कह रहे?

यह पहला मौका नहीं है जब बिलावल भुट्टो ने इस तरह का कोई बयान दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था. तब भुट्टो ने कहा था कि सिंधु में या तो उनका पानी बहेगा या फिर भारत के लोगों का खून.

वीडियो: इंडिया की नकल कर रहे पाकिस्तान ने ओवैसी-थरूर से मुकाबले के लिए बिलावल भुट्टो को चुना

Advertisement