The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Nawada Rape Case Woman Raped by E-Rickshaw Driver and His Friends

इलाज के बाद बिहार लौटी महादलित युवती से 4 ने किया गैंगरेप, फोन छीनकर भगा दिया

पीड़िता महादलित समुदाय से आती है और नवादा के रोह थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि हाल में पीड़िता अपना इलाज कराने लखनऊ गई हुई थी.

Advertisement
Woman Raped by E-Rickshaw Driver and His Friends
पुलिस हिरासत में चारो आरोपी. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
17 जुलाई 2025 (अपडेटेड: 17 जुलाई 2025, 08:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के नवादा में महादलित समुदाय की एक युवती ने चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. आरोपियों में से एक ई-रिक्शा चालक है. बाकी उसके दोस्त बताए गए हैं. पीड़िता का कहना है कि घटना के वक्त वो अपने घर जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी थी, लेकिन आरोपी ड्राइवर मोहम्मद समीर ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसे बंधक बनाया और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया. मेडिकल जांच में पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि भी हुई है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सुमित भगत की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता महादलित समुदाय से आती है और नवादा के रोह थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि हाल में पीड़िता अपना इलाज कराने लखनऊ गई हुई थी. इसके बाद वो सोमवार 14 जुलाई को लखनऊ से गयाजी अपने एक रिश्तेदार के यहां पहुंची. अगले दिन उसने गयाजी से नवादा की एक बस पकड़ी थी.

मंगलवार 15 जुलाई की सुबह करीब 8:30 पर पीड़िता नवादा के सद्भावना चौक पहुंची. यहीं से घर जाने के लिए वो आरोपी समीर के ई-रिक्शा में बैठी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके कुछ समय बाद समीर अपने अन्य दो दोस्तों को बुलाकर रिक्शे में बैठा लेता है. युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर रसूलनगर के एक सुनसान घर में ले गए. यहां आरोपी समीर का एक अन्य दोस्त पहले से मौजूद था. चारों आरोपियों ने पीड़िता को बंधक बनाया और कथित तौर पर बारी-बारी से रेप किया. बाद में उन्होंने पीड़िता का फोन छीनकर उसे वहां से भगा दिया.

पीड़िता खुद को संभालते हुए स्थानीय लोगों की मदद से गोंदापुर पहुंची. जहां उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. थाने में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी उसे सदर अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की.

घटना को लेकर सदर SDPO हुलास कुमार ने बताया, "एक युवती को झांसा देकर ई-रिक्शा चालक समेत चार युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, फॉरेंसिक टीम एवं मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई गई है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है."

पुलिस ने पीड़िता के फोन की लोकेशन के आधार पर कई इलाकों में छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें मोहम्मद समीर के अलावा मुमताज मंसूरी, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद साबिर शामिल हैं.

वीडियो: पटना: अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को गोली मारी, सीसीटीवी में दिखे शूटर्स

Advertisement

Advertisement

()