बिहार में चंदन मिश्रा हत्याकांड (Chandan Mishra Murder) के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. भोजपुर जिला मुख्यालय आरा (Ara) के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी की सूचना है.
चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों और बिहार पुलिस में मुठभेड़, दो आरोपी घायल
Chandan Mishra हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों और बिहार पुलिस के बीच Encounter की खबर है. मुठभेड़ में शामिल आरोपियों के नाम बलवंत कुमार और रविरंजन सिंह हैं. बलवंत बक्सर जिले का रहने वाला है. वहीं रविरंजन सिंह भोजपुर जिले का है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के पास बिहिया कटेया पथ पर 22 जुलाई को सुबह पौने छह बजे यह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल हुए अपराधियों को बिहिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
मुठभेड़ में शामिल आरोपियों के नाम बलवंत कुमार और रविरंजन सिंह हैं. बलवंत बक्सर जिले का रहने वाला है. वहीं रविरंजन सिंह भोजपुर जिले का है. रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ और पैर में गोली लगी है.
बिहार पुलिस को दोनों आरोपियों के भोजपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन आरोपियों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. पुलिस का दावा है कि पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त बलवंत और रविरंजन दोनों मौजूद थे.
बलवंत ने तौसीफ को पिस्टल दिया थामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलवंत शेरू सिंह के संपर्क में था. और वही शूटरों को लेकर पटना के पारस अस्पताल पहुंचा था. जिन शूटरों ने चंदन की हत्या की उनमें से पांच को बलवंत लेकर आया था. बलवंत ने ही तौसीफ उर्फ बादशाह समेत दूसरे शूटर्स को 10 पिस्टल उपलब्ध कराया था. चंदन मिश्रा हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान बलवंत लगातार शेरू सिंह के संपर्क में था. और शेरू के इशारे पर ही वह हर कदम उठा रहा था.
ये भी पढ़ें - पटना अस्पताल हत्याकांड: मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह सहित 8 पकड़े गए, कोलकाता में छिपे थे
चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार को 21 जुलाई की सुबह पुलिस पश्चिम बंगाल से लेकर पटना पहुंची. इसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसको 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
वीडियो: पटना: अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को गोली मारी, सीसीटीवी में दिखे शूटर्स