पटना अस्पताल हत्याकांड: मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह सहित 8 पकड़े गए, कोलकाता में छिपे थे
Patna 5 Shooters Arrested: बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिलकर कोलकाता में छापेमारी की. इस दौरान न्यू टाउन इलाके से इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. पटना और बक्सर से भी तीन अन्य मददगारों को गिरफ्तार किया गया है.

पटना के अस्पताल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल तौसीफ बादशाह सहित पांचों शूटर्स गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिलकर कोलकाता में छापेमारी की. इस दौरान न्यू टाउन इलाके से इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. पटना और बक्सर से भी तीन अन्य मददगारों को गिरफ्तार किया गया है.
यानी इस मर्डर केस में शामिल 8 लोगों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है. आजतक की खबर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि जिन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में हुई, उनमें से एक के पैर में चोट आई. ऐसे में उसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
बाद में सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए लालबाजार में मौजूद कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
सभी आरोपी न्यू टाउन इलाके में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में छिपे हुए थे. पांच में से चार सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे. पांचवां आरोपी अपराध में शामिल था या उसने आरोपियों को छिपने में मदद की, इसकी जांच की जा रही है. ये सभी घटना के बाद पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे. उनके मोबाइल की लोकेशन से हमें उन्हें ट्रैक करने में मदद मिली.
बिहार पुलिस आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. उनकी कॉल लिस्ट और वॉट्सऐप चैट की जांच चल रही है.
17 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें पांचों अपराधी बंदूक के साथ अस्पताल के आईसीयू में घुसते दिखे.
इन अपराधियों में एक ऐसा शख्स था, जिसने एक सेकेंड के लिए भी अपना चेहरा छिपाने की कोशिश नहीं की. वो सबसे आगे चल रहा था. इस हमलावर की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, तौसीफ बादशाह पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- तौसीफ बादशाह की कहानी, जिसने खोल दी बिहार पुलिस की पोल

मृतक चंदन मिश्रा पटना के बेऊर जेल से परोल पर बाहर आया था. वो 12 हत्याओं के मामलों समेत 24 आपराधिक मामलों में शामिल था. 18 जुलाई को उसकी परोल खत्म होने वाली थी.
वीडियो: पटना: अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को गोली मारी, सीसीटीवी में दिखे शूटर्स