The Lallantop

मोकामा मर्डर केस: दुलारचंद की हत्या पर नया वीडियो आया सामने, अनंत कैंप का दावा-‘हम पर हुआ हमला’

Dularchand Murder Update: वीडियो में बनाने वाला दावा कर रहा है कि प्रियदर्शी पीयूष के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया. आरोप है कि हमला लाठियों से किया गया. इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. वीडियो में लोग इधर-उधर भागते हुए भी दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो. (वीडियो ग्रैब)

बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है. घटना के वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो अनंत सिंह और प्रियदर्शी पीयूष के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत का बताया जा रहा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक के इनपुट के मुताबिक, वायरल वीडियो  में अनंत सिंह के समर्थक दिखा रहे हैं कि उन पर प्रियदर्शी पीयूष के समर्थकों ने हमला किया है. वीडियो में सामने की तरफ से आ रही गाड़ियां अनंत सिंह के काफिले की हैं. वहीं, दूसरी तरफ जाती गाड़ियों का काफिला प्रियदर्शी पीयूष का है. 

वीडियो में बनाने वाला दावा कर रहा है कि पीयूष के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया. आरोप है कि हमला लाठियों से किया गया. इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. वीडियो में लोग इधर-उधर भागते हुए भी दिख रहे हैं. लल्लनटॉप वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या, अनंत सिंह भी वहीं थे, गंभीर आरोप लग गए

यहां होगा पोस्टमॉर्टम

वहीं, मामले में दूसरा अपडेट यह है कि दुलारचंद यादव का शव बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है. बताया गया कि इसी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम होगा. पुलिस तारतर गांव से शव को लेकर निकल चुकी है. इसी के मद्देनजर अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

परिवार ने क्या कहा

हत्याकांड पर दुलारचंद के परिवार का बयान भी सामने आया है. उनके परिवार का कहना है कि साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है. आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. उन्होंने न्याय की मांग की है. घरवालों ने सीधे तौर पर अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यादव को पहले पैर में गोली मारी गई और इसके बाद उन्हें वाहन से कुचल दिया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुलारचंद यादव के समर्थकों ने इस हत्या के पीछे अनंत सिंह का हाथ बताया है. 

ये भी पढ़ें- मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या, अनंत सिंह भी वहीं थे, गंभीर आरोप लग गए

अनंत सिंह ने क्या कहा

वहीं, जेडीयू नेता अनंत सिंह ने आरोप लगाया कि यह हमला एक साजिश का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि साजिश आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी के पति और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने रची थी. अनंत सिंह ने कहा कि वह और उनके लोग जनता से मिलने और वोट मांगने निकले थे. रास्ते में दूसरे उम्मीदवार के समर्थक ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जवाब मत दो. इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया. 

अनंत सिंह ने आगे कहा कि उनकी कुछ गाड़ियां पीछे थीं. आरोप लगाया कि सूरजभान पूरी तैयारी में थे. उसके लोगों ने हमारी गाड़ियों पर हमला कर दिया. दुलारचंद सबसे पहले आगे बढ़े थे, तभी उन पर हमला हुआ. उनके समर्थकों की गाड़ियां भी तोड़ दी गईं. उन्होंने कहा कि पूरा खेल सूरजभान सिंह का रचा हुआ है.

वीडियो: बिहार: मोकामा विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर किया, लालू यादव-नीतीश से कैसे जुड़ी है ये कहानी? |दी लल्लनटॉप शो|Episode 287

Advertisement