SS Rajamouli और Prabhas की Baahubali: The Epic किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है? क्या Ranbir Kapoor की Love & War की रिलीज़ टलने की वजह Yash की Toxic है? Aamir Khan को नवंबर में कौन सा बड़ा अवॉर्ड दिया जाएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बाहुबली: द एपिक' ने बॉक्स ऑफिस पर बरपाया क़हर, पहले ही दिन तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड
ट्रेड प्रेडिक्शन है कि 'बाहुबली: द एपिक' पहले दिन 25 करोड़ तक की वर्ल्डवाइड कमाई करेगी. जो कि री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड कलेक्शन है.


# 'बाहुबली' का क़हर: पहले ही दिन तोड़ देगी 3 बड़े रिकॉर्ड
'बाहुबली: द एपिक'. वो फिल्म जो 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ की दोनों फिल्मों को मिला कर बनाई गई है. कहानी देखी-दिखाई है. डायलॉग्स तक लोगों को रटे हुए हैं. नया कुछ नहीं है, फिर भी फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है. एडवांस बुकिंग में ही इसने 10 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली. कोई भी इंडियन री-रिलीज़्ड फिल्म एडवांस बुकिंग में ये कमाई नहीं कर सकी. एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड प्रेडिक्शन है कि 'बाहुबली: द एपिक' पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये की इंडिया नेट कमाई आसानी से कर लेगी. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 25 करोड़ तक जाएगा. अगर प्रेडिक्शन सही रहा, तो 'बाहुबली' तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी. अब तक री-रिलीज़ हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड पवन कल्याण की 'गब्बर सिंह' के नाम था. इसने पहले दिन 5.08 करोड़ रुपये कमाए थे. री-रिलीज्ड फिल्मों के ग्लोबल कलेक्शन की बात करें, तो थलपति विजय की ‘घिल्ली’ और पवन कल्याण की ‘गब्बर सिंह’ को 8 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग मिली थी. 'बाहुबली: द एपिक' पहले ही दिन ये रिकॉर्ड्स भी तोड़ देगी. इस तरह ये री-रिलीज़ होने वाली इंडियन फिल्मों में सबसे ऊपर पहुंच जाएगी.
# 'स्क्रीम 7' का ट्रेलर आया, 27 फरवरी को होगी रिलीज़
'स्क्रीम' फ्रैंचाइज़ की सातवीं फिल्म का ट्रेलर आया है. ट्रेलर की शुरुआत मास्क पहने एक खूनी के सीन से होती है, जो भीड़ के पीछे चल रहा है. ट्रेलर में नेवे कैम्पबैल और कर्टनी कॉक्स सहित लगभग पूरी ओरिजनल कास्ट नज़र आ रही है. केविन विलियमसन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी.
# आमिर खान को मिलेगा पहला RK लक्ष्मण अवॉर्ड
मशहूर कार्टूनिस्ट स्वर्गीय RK लक्ष्मण की याद में एक विशेष सम्मान देने की शुरुआत की जा रही है. RK लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस नाम का ये पुरस्कार अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाएगा. आमिर खान वो पहले शख्स हैं, जिन्हें इस सम्मान से नवाज़ा जाएगा. 23 नवंबर को पुणे के MCA क्रिकेट स्टेडियम ये समारोह होगा. कार्यक्रम की शुरुआत AR रहमान के लाइव कॉन्सर्ट से होगी.
# 21 नवंबर को प्रीमियर होगी 'डाइनिंग विद द कपूर्स'
इंडियन सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मी फैमिली द कपूर्स की रियल लाइफ पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनाई गई है. टाइटल है 'डाइनिंग विद द कपूर्स'. इसमें कपूर परिवार की बिहाइंड द स्क्रीन वाली रियल लाइफ देखने को मिलेगी. आपस में उनकी बॉन्डिंग, बातचीत का लहजा, हंसी-मज़ाक, सब इस डॉक्यूमेंट्री में होगा. ये 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इसे स्मृति मूंदड़ा ने डायरेक्ट किया है.
# यश की 'टॉक्सिक' से डर गए भंसाली? टाल दी रिलीज़
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' 2026 की ईद पर रिलीज़ होनी थी. मगर अब रिलीज़ डेट बदल दी गई है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ इसका कारण कन्नड़ा एक्टर यश हैं. उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' मार्च 2026 में रिलीज़ हो रही है. 'लव एंड वॉर' भी इसी के आसपास शेड्यूल्ड थी. मगर मेकर्स बॉक्स ऑफिस क्लैश नहीं चाहते. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया, "दो पैन इंडिया फिल्म्स एक ही दिन आएं, ये बेतुका है. वैसे भी 'लव एंड वॉर' समर 2026 तक तैयार ही नहीं हो सकेगी. फिल्म अपने तय शेड्यूल से 40 दिन पीछे चल रही है." इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल लीड रोल में हैं.
# 5 जून को रिलीज़ होगी वरुण की 'है जवानी तो इश्क़ होना है"
वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'है जवानी तो इश्क़ होना है' की रिलीज़ डेट बदल दी गई है. पहले ये अप्रैल 2026 में रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये 5 जून को आएगी. फिल्म में जिमी शेरगिल, चंकी पांडे, अली असगर और राकेश बेदी भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे.
वीडियो: राजामौली बना रहे हैं एनिमेटेड ‘बाहुबली 3’, प्रभास नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा!


















.webp)



.webp)




