The Lallantop

खैबर में आसिम मुनीर ने बुजुर्गों की जिरगा बुलाई, भारत को कोसा, अफगानिस्तान को धमकाया

Pakistan आर्मी चीफ फील्ड मार्शल Asim Munir इस पूरे Jirga के दौरान Afghanistan को धमकी देते दिखे. इसके बाद अफगानिस्तान के गृहमंत्री Khalifa Sirajuddin Haqqani ने पाकिस्तान को जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
जिरगा के दौरान कबायली बुजुर्गों से बात करते पाक आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (PHOTO-X/NDSports_pk)

जॉर्डन की यात्रा कर वापस पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने खैबर पख्तूनखवा (Khyber Pakhtunkhwa) के सबसे बड़े शहर पेशावर में 'जिरगा' (Jirga) बुलाई. जिरगा का मतलब कबायली बुजुर्ग नेताओं की सभा से है. आसिम मुनीर द्वारा बुलाए गए जिरगा में वहां के धर्मगुरू और बुजुर्ग मुसलमान शामिल थे. आसिम मुनीर ने यहां भाषण देते हुए फिर से पाकिस्तान को इस्लाम का सच्चा ब्रांड बताया. उन्होंने इस दौरान अफगानिस्तान द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया. और हमेशा की तरह पाकिस्तान में होने वाले हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हिंदुस्तान को कोसते रहे मुनीर

पाकिस्तान के भीतर कुछ भी हो, वह इसके लिए भारत पर आरोप लगाता है. पाकिस्तान इसे 'फितना-अल-ख्वारिज' और 'फितना-अल-हिंदुस्तान' का नाम देता है. इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आसिम मुनीर ने जिरगे में कहा कि पाकिस्तान बार-बार ये कोशिश कर रहा है कि अफगानिस्तान से उसके संबंध अच्छे हों. लेकिन इसके बावजूद अफगान जमीन 'फितना-अल-ख्वारिज' और 'फितना-अल-हिंदुस्तान' के लिए एक सुरक्षित शरणस्थली बनी हुई है.

मुनीर ने कबायली बुजुर्गों को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान, खासकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, आतंकवादियों और उनके मददगारों से साफ कर दिया जाएगा. बुजुर्गों ने आर्मी चीफ की तारीफ की और शांति के लिए अपनी पक्की कमिटमेंट जाहिर की.

Advertisement
हक्कानी का मुनीर को जवाब, बिना मिसाइलों के हरा देंगे

पाकिस्तानी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इस पूरे जिरगे के दौरान अफगानिस्तान को धमकी देते दिखे. इसके बाद अफगानिस्तान के गृहमंत्री खलीफा सिराजुद्दीन हक्कनी ने पाकिस्तान को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे सब्र का इम्तिहान न ले, नहीं तो इसके नतीजे विनाशकारी होंगे. अपने जवाब में खलीफा सिराजुद्दीन ने अफगानी हौसले की बात की. उन्होंने कहा,

हमारे पास भले ही लंबी दूरी की मिसाइलें या भारी हथियार नहीं हैं, फिर भी अगर हम पर हमला हुआ तो हम उसका जवाब देने के लिए चट्टान की तरह खड़े हैं.

हक्कानी ने आगे कहा कि अपने क्षेत्र की रक्षा हमारी प्राथमिकताओं में से एक है. इन सबके बावजूद आपसी समझ का रास्ता खुला है. लेकिन अगर कोई हमला करता है, तो हम दुनिया के बादशाहों से लड़ चुके हैं और अपने क्षेत्र की रक्षा करना हमारे लिए कोई मुश्किल काम नहीं है. उन्होंने कहा कि कतर और तुर्की में हाल ही में पाकिस्तान के साथ बैठक हुई. बैठकों में पाकिस्तान को साफ- साफ कह दिया गया कि उनकी (पाकिस्तान) आंतरिक समस्याओं को अफगानिस्तान से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. 

Advertisement
समस्या आपकी, आपके पास समाधान है, हमसे क्यों जोड़ रहे हैं?

खलीफा हक्कनी ने पाकिस्तान की उस बात की ओर इशारा किया जिसमें वो बार-बार ये कहता है कि उसे समस्या किससे है? साथ ही हर बार वो समाधान भी बताता है. बावजूद इसके वो कुछ करता नहीं. क्योंकि ये जगजाहिर है कि वो खुद अपनी जमीन पर आतंकियों को शह देता आ रहा है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा 

समस्या आपकी है. आपके पास समाधान है. तो फिर आप इसे हमसे क्यों जोड़ रहे हैं?

किसी देश का नाम लिए बिना खलीफा सिराजुद्दीन हक्कानी ने कहा कि कुछ देश अपने हितों की रक्षा के लिए दूसरे देशों के क्षेत्र का उल्लंघन करते हैं. 

डैम को लेकर अफगानिस्तान को धमकी

इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक डैम को लेकर फिर से अफगान तालिबान को धमकी दे दी है. दरअसल तालिबान, अफगानिस्तान में कुनार नदीं पर बांध बनाने की तैयारी कर रहा है. इससे पाकिस्तान को होने वाली पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा. ऐसी आशंका को देखते हुए पाकिस्तान ने तालिबान को चेतावनी दी है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कुनार नदी पर बांध बनाने के हिबतुल्लाह अखुंदजादा के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तालिबान पाकिस्तान के जल अधिकारों की अनदेखी नहीं कर सकता. इस्लामाबाद के पास जवाब देने के लिए 'दबाव बनाने वाले हथियार' मौजूद हैं.

वीडियो: TTP के कमांडर का पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के लिए पैगाम,कहा -'अगर मर्द हो तो...'

Advertisement